पटना: बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने लालू परिवार, आरजेडी और नीतीश कुमार पर एक साथ हमला बोला है। सम्राट चौधरी ने अपनी पार्टी से तुलना करते हुए कहा कि यह आरजेडी नहीं है, जहां एक मालिक बाकी सब नौकर हैं। बीजेपी में ‘सबका साथ, सबका विकास’ पर बात होती है। उन्होंने कहा कि लालू कल भी अपराधी थे और आज भी अदालत की नजर में अपराधी हैं। सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार हर रोज लालू के पास सही तौर पर चरणवंदना करने जा रहे हैं, अगर नहीं जाएंगे तो कोई उनका उपाय है।
सम्राट चौधरी ने कहा कि बीजेपी में कोई कुछ नहीं है, यानी कोई गुटबाजी नहीं है। यहां हर तरह के नेता होते हैं, इसमें कोई दो राय नहीं है। सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू प्रसाद पर बीजेपी की ही कृपा थी, उनके बेटे (तेजस्वी यादव) कह रहे हैं कि लालू यादव बीजेपी से हाथ मिला लेते तो हरिश्चंद्र हो जाते, तो हरिश्चंद्र नहीं होते बल्कि कल भी अपराधी थे और आज भी कोर्ट की नजर में अपराधी हैं। सम्राट चौधरी ने कहा कि तेजस्वी यादव बेफिक्र रहें, आपके पिता को कोई क्लीनचिट नहीं दे सकता है, किसी के साथ वह चले जाएं।
तेजस्वी यादव ने तंज कसते हुए कहा था कि भाजपा का मतलब है कि लोगों में भ्रम और अफवाह फैलाना। यही इनलोगों का काम है। भाजपा में अलग-अलग गुट बन गया है। आपस में ही तानातानी चल रही है कि बिहार में कौन होगा नेता? सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा और सुशील मोदी का अपना-अपना गुट है। सांसदों और विधायकों का भी अलग गुट है। यह लोग आपस में ही लड़ रहे हैं। इसी संदर्भ में सम्राट चौधरी में ये बातें कहीं।
Be First to Comment