पटना: जनता दल यूनाइटेड में टूट और फूट के दावे करने वाली बीजेपी को आज सीएम नीतीश कुमार ने जवाब दिया। नीतीश कुमार ने कहा कि उनको तोड़ना है, तो कहिए न तोड़ दें। दरअसल गांधी जयंती के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ पटना के शास्त्रीनगर पार्क में गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे थे। बापू को श्रद्धांजलि देने के बाद मीडिया ने उनसे सवाल किया कि बीजेपी ये आरोप लगा रही है कि जदयू में टूट होने वाली है। पार्टी के मंत्री और विधायक आपस में भिड़ रहे हैं।
पहले तो नीतीश ये सवाल नहीं पाए, फिर तेजस्वी यादव ने उन्हें समझाते हुए कहा कि ये पूछ रहे है कि जेडीयू टूटने वाली है। जिस पर नीतीश ने पहले तेजस्वी से पूछा कितना टूट गई है। जिस पर वहां मौजूद लोग हंसने लगे। फिर नीतीश ने कहा कि अगर उनको तोड़ना है तो कहिए न तोड़ दें। दरअसल बीजेपी के नेता नीतीश कुमार की पार्टी जदयू में टूट के दावे कर रहे हैं। बीजेपी सांसद सुशील मोदी कह चुके हैं कि जदयू का अब आरजेडी में विलय होगा या फिर उसका अस्तित्व ही खत्म हो जाएगा।
वहीं बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने भी कहा कि जदयू दो धड़ों में बंट गई है। पार्टी अध्यक्ष ललन सिंह और मंत्री अशोक चौधरी के बीच दूरी काफी बढ़ गई है। ऐसे में अब नीतीश की पार्टी का टूटना तय है। और इसे अब कोई नहीं संभाल पाएगा। एनडीए की सहयोगी पार्टी लोजपा के अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी दावा किया कि जदयू टुकड़े-टुकड़े हो जाएगी। और उसके कई नेता उनके संपर्क में है। जदयू का नाम लेने वाला कोई नहीं बचेगा।
वहीं सीएम नीतीश कुमार ने बताया कि जाति आधारित सर्वे की रिपोर्ट जल्द सार्वजनिक कर दी जाएगी। जिनको रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई थी। उन्होने काम लगभग पूरा कर लिया है। एक-एक चीज की जानकारी दी जाएगी। जाति आधारित सर्वे 9 पार्टियों का फैसला था। और जब रिपोर्ट घोषित करेंगे तब हम कह देंगे कि देखिए सबकी राय से बनी रिपोर्ट अब तैयार हो गई है।
Be First to Comment