Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर में राजद ने अतिपिछड़ा सामाजिक जागरूकता सम्मेलन का किया आयोजन

मुजफ्फरपुर: बीबीगंज स्थित एक निजी विवाह भवन में शुक्रवार को राजद ने अतिपिछड़ा सामाजिक जागरूकता सम्मेलन आयोजित किया। उद्घाटन राजद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव व पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी और राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मंत्री श्याम रजक ने किया।श्री सिद्दीकी ने कहा कि लालू यादव ही अतिपिछड़ों के असली नेता हैं। भाजपा सिर्फ पाखंड जानती है। राममनोहर लोहिया, कर्पूरी ठाकुर, लालू प्रसाद यादव, फूलन देवी, जुब्बा सहनी जैसे नेताओं को याद रखने की आवश्यकता है। कुछ खास जाति के लोग आरक्षण व्यवस्था को सुदृढ़ तरीके से लागू कराने वाले पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को खलनायक बना दिया। कर्पूरी ठाकुर नाई समाज से नहीं आकर दूसरी जाति से आते तो आज वे देश के दूसरे गांधी होते।उन्होंने कहा कि राममनोहर लोहिया मारवाड़ी जाति से होते हुए भी समाजवाद की धारा को मजबूत किया था। फूलन देवी का खास जाति के लोगों ने शारीरिक, मानसिक शोषण किया। उसके बाद एक-एक करके उन्होंने बदला लिया। इससे जीवन में एक क्रांति लाई गई। उससे प्रेरणा लेने की आवश्यकता है।पूर्व मंत्री श्याम रजक ने कहा कि लालू प्रसाद एक जाति के नहीं पूरी सामाजिक व्यवस्था को सुदृढ़ कर नई क्रांति लाने वाले नेता हैं। वे गरीब, अतिपिछड़ा समाज की आवाज हैं। सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री इसराइल मंसूरी ने कहा कि लालू प्रसाद ने ही सबसे अधिक अतिपिछड़ा सहित सभी वर्गों को समान अधिकार देने का काम किया है। हमलोगों को एकजुट होकर अतिपिछड़ा विरोधी भाजपा को उखाड़कर फेंकने की आवश्यकता है।मीनापुर विधायक मुन्ना यादव, गायघाट विधायक निरंजन राय, एमएलसी कारी सोहेब, जिला अध्यक्ष रमेश गुप्ता, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष ई. अरविंद सहनी, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद सहनी, अनिल सहनी, लालबाबू राम, नंद कुमार राय, शंकर यादव, सुधीर यादव, इकबाल मो. सम्मी, ललन साहू, सुधीर सहनी, रेणु सहनी, रवि महतो, मड़वन प्रमुख रेणु देवी, रमाकांत सहनी, राजकुमार ठाकुर, बाली सहनी, अरविंद राय, चंदेश्वर कुशवाहा, संतोष निषाद, दीपक ठाकुर, अनिल महतो, मनोहर प्रसाद गुप्ता, मुन्नी देवी, मो. सज्जाद, जितेंद्र किशोर, राजू सिंह, आईटी अध्यक्ष प्रशांत गुप्ता, भोला ठाकुर, छोटू यादव, विकास सहनी, छात्र राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, राहुल यादव आदि उपस्थित थे।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from PoliticsMore posts in Politics »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *