पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है। इस बीच बीजेपी की सहयोगी रालोजपा के अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने नीतीश को लेकर बड़ा बयान दिया है। जब उनसे पूछा गया कि क्या सीएम नीतीश फिर से एनडीए में आने वाले हैं तो उन्होंने कहा कि समय बलवान होता है। उनका एनडीए में स्वागत है। पारस के इस बयान से नीतीश के लोकसभा चुनाव 2024 से पहले एनडीए में जाने की अटकलों को बल मिला है। हालांकि, मुख्यमंत्री खुद इन अटकलों को पूरी तरह से खारिज कर चुके हैं।
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं बीजेपी के सीनियर लीडर विजय सिन्हा ने भी एक दिन पहले नीतीश कुमार की एनडीए में वापसी को लेकर पॉजिटिव संकेत दिए। नीतीश की बीजेपी से नजदीकी बढ़ने के सवाल पर सोमवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रवाद के रास्ते पर चलती है। बीजेपी हर उस भारतीय का स्वागत करेगी, जो राष्ट्रवादी, ईमानदार और सबका साथ सबका विकास के रास्ते पर चलेगा।
पशुपति पारस के बयान के बाद नीतीश कुमार के एनडीए नेताओं से नजदीकियों की चर्चा तेज हो गई है। हालांकि, सीएम साफ तौर पर कह चुके हैं कि वे बीजेपी के साथ नहीं जाने वाले हैं। सोमवार को पटना में मीडिया से बातचीत में बीजेपी से लगाव बढ़ाने के सवाल पर सीएम नीतीश कहा कि क्या फालतू बात कर रहे हैं।
Be First to Comment