Press "Enter" to skip to content

24 घंटे में इस्तीफा देकर चुनाव की घोषणा करें नीतीश, सम्राट चौधरी बोले- बीजेपी लड़ने को तैयार

पटना: बिहार में जल्द चुनाव कराने के मुद्दे पर राजनीति तेज हो गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के किसी भी समय चुनाव के लिए तैयार रहने वाले बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने पलटवार किया है। सम्राट ने कहा कि अगर सीएम नीतीश सचमुच चुनाव के लिए तैयार हैं तो 24 घंटे के अंदर इस्तीफा दें और इलेक्शन की घोषणा करें। बिहार बीजेपी उनसे लड़ने को तैयार करें।

बिहार भाजपा अध्यक्ष की नीतीश को चुनौती, 24 घंटे में इस्तीफा देकर चुनाव की करें  घोषणा

पटना स्थित प्रदेश बीजेपी कार्यालय में मीडिया से बातचीत में सम्राट चौधरी ने सोमवार को कहा कि जिस दिन यह सरकार इस्तीफा दे देगी, बिहार भाजपा अगले दिन ही चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार मिलेगी। नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री हैं। यह उनका अधिकार है कि वह बिहार विधानसभा को जब चाहें भंग कर सकते हैं।उन्होंने कहा कि छह महीना बाद तो लोकसभा का चुनाव होना ही है। यह तो चुनाव आयोग को तय करना है कि चुनाव की प्रक्रिया कब से शुरू करनी है। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह तय कर सकते हैं। सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि फिलहाल संसद का विशेष सत्र चल रहा है। पीएम मोदी खुद कह चुके हैं कि कई ऐतिहासिक कार्य करना है। लेकिन बिहार में तो यह शक्ति मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास है। वह अपनी शक्ति का इस्तेमाल करें।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *