मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर में एक बार फिर आंख ऑपरेशन गलत करने का मामला सामने आया है। इस बात को लेकर एक बुजुर्ग महिला रुक्मिणी देवी ने मुजफ्फरपुर के सिविल सर्जन से शिकायत की है। शिकायतकर्ता रुक्मिणी देवी ने आरोप लगाया है कि मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में आंख दिखाने गई। जहां आंख का ऑपरेशन के नाम पर 10 हजार रुपए लिया गया और सरकारी स्तर पर आयुष्मान योजना के तहत उसका आंख का ऑपरेशन किया गया। जिस से गलत ऑपरेशन कर दिया गया और उसकी आंख की रोशनी समाप्त हो रही है।
इस बात की शिकायत मिलने के बाद सिविल सर्जन उमेश चंद शर्मा ने शिकायत के आधार पर डॉक्टरों की एक टीम गठित कर दी गई है और कहा जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। दूसरी ओर अस्पताल प्रबंधक डॉक्टर बृजमोहन कुमार ने कहा कि उनका ऑपरेशन ठीक से किया गया गया और वह काफी बुजुर्ग महिला है और दूसरे के बहकावे में आकर गलत आरोप लगा रही है।
सिविल सर्जन की ओर जो डॉक्टरों की टीम गठित किया गया है वह खुद जांच कर रही और जांच रिपोर्ट आने के बाद सारी सच्चाई सामने आ जाएगी। बता दें कि मुजफ्फरपुर में बहुचर्चित आंखफोड़वा कांड हुआ था और इस दौरान भी दर्जनों मरीज आंख का ऑपरेशन किया गया था। जिनकी आंख की रोशनी चली गई थी। उसके बाद आज फिर एक बुजुर्ग महिला ने आंख की रोशनी जाने का आरोप लगाते हुए निजी अस्पताल प्रबंधक के खिलाफ सिविल सर्जन से शिकायत की है।
Be First to Comment