Press "Enter" to skip to content

सनातन पर रविशंकर प्रसाद ने सोनिया-राहुल से पूछा सवाल, दी यह नसीहत

पटना: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व पीएम नरेंद्र मोदी के करीबी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि भाजपा हिंदू चिंतन, हिन्दू आस्था और विश्वास के अपमान को नही सहन करेगी। गांव गांव जाकर लोगों को इस अपमान की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हिन्दू चिंतन व आस्था का अपमान नही सहेगा हिन्दुस्तान। उन्होंने कहा कि रोज रोज विपक्षी दलों द्वारा सनातन धर्म और हिन्दू आस्था और चिंतन पर चोट किया जा रहा है।

कौन होगा INDIA गठबंधन का संयोजक? मुंबई में 31 अगस्त और एक सितंबर को हो सकती  है तीसरी बैठक - india alliance third meeting in mumbai convenor name may be  announced ntc - AajTak

रविशंकर प्रसाद ने  कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी से सवाल किया कि मुंबई इंडिया गठबंधन की बैठक में क्या तय किया गया था। राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरुवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने भारतीय संविधान की मूल प्रति को दिखाया और बताया कि इसके कई पृष्ठ पर भगवान श्रीराम, श्रीकृष्ण व अन्य विभूतियों के चित्र हैं। रविशंकर ने कांग्रेस पार्टी को भारतीय इतिहास को अच्छी तरह से जानने व समझने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि वोट बैंक की राजनीति के कारण हिन्दू आस्था व चिंतन का अपमान किया जा रहा है।

बताते चलें कि इन दोनों देशभर में सनातन धर्म को लेकर राजनीतिक दलों के बीच जोरदार बहस छिड़ी हुई है जिसमें साधु संतों ने भी दखल दे दिया है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद यह स्थिति उत्पन्न हो गई है। उदयनिधि ने पिछले दिनों सनातन धर्म की तुलना डेंगू, मेलेरिया और कोरोनावायरस जैसे घातक चीजों से की थी।  उदय निधि ने यहां तक कह दिया था कि मैं सनातन धर्म को समाप्त करने के लिए अभियान चलाऊंगा। उसके बाद से बीजेपी उदयनिधि पर हमलावर है तो विपक्षी पार्टियों के कई नेता उसके समर्थन में बात कर रहे हैं।

गुरुवार को राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने भी विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा कि तिलक लगाकर घूमने वालों ने ही भारत को गुलाम बनाया और हमेशा दंगा करते रहते हैं। राजद नेता ने आरएसएस और बीजेपी पर भी निशाना साधा और बोला कि ये लो भाजपा नेता ने अपने बयान में उन सब को जवाब देने की कोशिश की है।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from PoliticsMore posts in Politics »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *