पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू शुक्रवार से पूरे बिहार में पोल-खोल अभियान का आगाज करने जा रही है। केंद्र सरकार द्वारा जाति आधारित गणना रोकने और जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जेडीयू का पोल-खोल अभियान शुक्रवार से शुरू होगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने पूर्व में इसकी घोषणा की थी। यह अभियान तीन चरणों में चलाया जाएगा।
प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा के मुताबिक शुक्रवार को पटना जिला जेडीयू के तत्वावधान में पार्टी मुख्यालय से हार्डिंग पार्क तक मशाल जुलूस एवं कैंडल मार्च निकाला जाएगा। कार्यालय सचिव अशोक कुमार ने बताया कि पहले चरण में 1 से 5 सितंबर तक सभी जिला मुख्यालयों में, दूसरे चरण में 7 से 12 सितंबर तक प्रखंड मुख्यालयों में मशाल जुलूस एवं कैंडल मार्च निकाला जाएगा। वहीं तीसरे चरण में 15 से 20 सितंबर तक पार्टी के सभी पदाधिकारी अपने-अपने घरों में काला झंडा लगाकर विरोध प्रकट करेंगे।
जेडीयू का आरोप है कि केंद्र में मौजूद बीजेपी की सरकार जाति गणना के मुद्दे पर जनता को गुमराह कर रही है। मोदी सरकार ने बिहार में हुई जाति गणना पर अड़ंगा लगाने की कोशिश की। जेडीयू ने बीजेपी सरकार को पिछड़ा और अति पिछड़ा विरोधी करार दिया है। पोल-खोल अभियान के तहत सीएम नीतीश की पार्टी महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर भी केंद्र को घेरेगी।
Be First to Comment