मुजफ्फरपुर जिले में भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ द्वारा खेल दिवस के अवसर पर 3 सितंबर रविवार की संध्या 4 बजे से द पार्क होटल के सभागार में खेल सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा।
जिसमें 14 तरह के खेल, जैसे- क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी, बैडमिंटन, वॉलीबाल, चेस, फ्रेन्च बॉक्सिंग, पारा गेम्स, ड्वार्फ, योगा, आइनबॉल, बास्केटबॉल, खो-खो आदि में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का सम्मान किया जाएगा। इसमें विभिन्न खेलों के उदीयमान खिलाड़ी को भी प्रोत्साहित किया जाएगा। वहीं मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार के अलावा जिला के वरिष्ठ भाजपा नेतागण शामिल होंगे।
इस संबंध में भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ की टीम की बैठक, संयोजक उत्पल रंजन की अध्यक्षता में हुई। जिसमें वरिष्ठ रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी अशोक पाहुजा, नूंदन सिंह, केके श्रीवास्तव, अवनीश नंदन, रवि शंकर कुमार, महामंत्री सचिन कुमार, आलोक राजा, संदिप कुमार, संजीव सोनू, आनन्द राठौड़ आदि शामिल हुए।
Be First to Comment