Press "Enter" to skip to content

सावन में देवलोक से देवगण भी आते हैं सुल्तानगंज, अजगैबीनगरी में देखें कांवरियों का हुजूम…

भागलपुर: श्रावणी मेला 2023 को लेकर शिवभक्तों में उत्साह लगातार देखा जा रहा है। भागलपुर के सुल्तानगंज में उत्तरवाहिनी गंगा का जल भरकर रोजाना बड़ी तादाद में कांवड़िएं बाबाधाम देवघर की ओर प्रस्थान कर रहे हैं।

Sawan 2023: सावन में सुल्तानगंज के नमामि गंगे घाट पर जुटी कांवड़ियों की भीड़! शानदार है अजगैबीनाथ का इतिहास - Kanwariyas take ganga water from Sultanganj to Baba Baidyanath ...

पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा से जल भरकर शुक्रवार को लगभग 25 हजार कांवरिया बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण के लिए रवाना हुए. ये कांवरिए सावन की पांचवीं सोमवारी को देवघर पहुंचेंगे और भोलेनाथ पर जल अर्पित करेंगे. कांवरिया उत्साह, उमंग के साथ बाबाधाम जा रहे हैं. इन दिनों मौसम भी कांवरियों का साथ दे रहा है।

sultanganj namami gange ghat photos in shravani mela 2023 pics skt | PHOTOS: सुल्तानगंज के नमामि गंगे घाट का विहंगम दृश्य, अजगैबीनगरी में देखें कांवरियों का हुजूम...

बंगाल, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, महाराष्ट्र, दिल्ली, हरियाणा, बिहार, झारखंड आदि कई राज्य के कांवरियों ने गंगाजल भर कर बाबाधाम की ओर शनिवार को भी कूच किया. शुक्रवार व शनिवार को गंगाजल उठाने वाले कांवरियाें के सोमवार को जलार्पण करने की संभावना है।

श्रावणी मेला 2023

अभी मलमास चल रहा है. कांवरियों की भीड़ सुल्तानगंज में बढ़ने लगी है. सरकारी आंकड़ा के अनुसार शुक्रवार की शाम पांच बजे तक 68 डाकबम प्रमाणपत्र लेकर देवघर रवाना हुए. जबकि सामान्य कांवरिया संध्या पांच बजे तक 19 हजार 730 ने गंगा जल भर कर देवघर रवाना हुए. रविवार व सोमवार को काफी भीड़ आने की संभावना को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैद है. भीड़ नियंत्रण को लेकर कई रणनीति बनायी गयी है।

shravani mela 2023 shiv bhakt in sultanganj for going deoghar baidyanath dham see live update photo mdn | श्रावणी मेला 2023: बोल-बम से गूंज उठा सुल्तानगंज, केसरिया हो गया पूरा शहर, फोटो

सुलतानगंज गंगा घाट पर कांवरियों का सामान और पैसा चोरी होने का मामला थम नहीं रहा है। बुधवार को गंगा घाट पर जब उत्तर प्रदेश देवरिया जिले की एक महिला का बटुआ पलक झपकते ही चोरी हो गया तो काफी देर तक पूछताछ पुलिस ने की. बाद में चंदा करके महिला को 4 हजार रूपया दिया गया. कांवरियों को सतर्क रहने की सलाह दी जाती है।

Shravani Mela 2022 Sultanganj 500 pandas are doing illegal rituals action will be taken - श्रावणी मेला 2022: सुल्तानगंज में 500 पंडे अवैध तरीके से कर रहे पंडिताई, होगी कार्रवाई

सुल्तानगंज के नमामि गंगे घाट पर कांवरियों की भीड़ रोज उमड़ रही है. यहां गंगा का जलस्तर भी बढ़ता जा रहा है. अब बैरिकेडिंग भी कई जगहों पर डूब गया है. वहीं प्रशासन लगातार इसे लेकर सतर्क है।

shravani mela 2022 sultanganj ganga ghat crime news of bag theft complaint skt | Sawan 2022: सुल्तानगंज में एक दर्जन कांवरियों के थैले फिर हो गये गायब, गंगा घाट पर नहीं करें ये चूक...

सुल्तानगंज गंगा घाट पर नाव लगातार राउंड लगाते दिखते हैं. गोताखोरों को भी तैनात किया गया है. लोगों से अपील की जाती है कि गहरे पानी में वो नहीं उतरें और बैरिकेडिंग के अंदर ही स्नान करें।  कांवरिया गंगाजल भरकर बेहद जोश में बाबाधाम की ओर रवाना हो रहे हैं. जब एक कांवरिए ने शंख बजाया तो शंख की ध्वनि से पूरा गंगाघाट गूंज उठा।

On 10th day of Shravani Mela minimum two lakh devotees filled up uttar  vahini gangajal for Deoghar - श्रावणी मेला में 10वें दिन पौने दो लाख  श्रद्धालु उत्तरवाहिनी गंगा जल भरकर देवघर

कांवरिया पथ पर कई ऐसे शिवभक्त दिखते हैं जिनमें शारीरिक रूप से खामियां दिखती हैं लेकिन वो भी पूरे जोश के साथ बाबाधाम जाते दिखते हैं और उनके परिवारजन व साथी उनका साथ देते हैं.

Share This Article
More from BHAGALPURMore posts in BHAGALPUR »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from ReligionMore posts in Religion »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *