पटना: विपक्षी एकता को एक मंच पर लाने वाले बिहार के सीएम नीतीश कुमार के अब यूपी से लोकसभा चुनाव लड़ने की मांग उठ रही है। ये डिमांड जदयू समर्थकों की है। इस बीच जेडीयू के एमएलसी नीरज कुमार ने बड़ा दावा करते हुए बीजेपी और पीएम मोदी को घेरा है। उन्होने कहा कि क्या यूपी से चुनाव लड़ने का पेटेंट सिर्फ मोदी जी के पास है। नीतीश कुमार के चुनाव लड़ने के बयान से बीजेपी बेचैन हो गई है।
‘नीतीश के चुनाव लड़ने से बेचैन बीजेपी’
जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने कहा कि अगर सीएम नीतीश ने यूपी से चुनाव लड़ लिया तो बीजेपी की मुश्किलें बढ़ जाएंगी। हालांकि 2024 के लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार कहां से चुनाव लड़ेंगे इसका फैसला शीर्ष नेतृत्व करेगा। इससे पहले बुधवार को यूपी जदयू के प्रभारी तथा बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा यूपी के कई इलाकों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने की इस बार मांग हो रही है। खासतौर से फूलपुर की जनता की मांग है कि नीतीश कुमार यहां से लोकसभा चुनाव लड़ें। फूलपुर के साथ ही फतेहपुर, प्रतापगढ़, अम्बेदकर नगर लोकसभा क्षेत्रों से भी मांग आ रही है। जदयू उत्तर प्रदेश के कार्यकर्ता तथा लोग चाहते हैं कि नीतीश कुमार इनमें से जहां से चाहें लड़ें पर इस बार वे उत्तर प्रदेश की किसी एक सीट से जरूर चुनाव लड़ें। इसको लेकर सभी समाज के लोग उत्साहित हैं।
यूपी में नीतीश के काम की तारीफ
उन्होने कहा कि यूपी में नीतीश कुमार ने बिहार में जो काम किया है, उसकी चर्चा यूपी में होती है। तो लोगों के चेहरे पर खुशी दिखती है। हालांकि श्रवण कुमार ने कहा कि यह तो पार्टी या हमारे नेता (नीतीश कुमार) खुद तय करेंगे। यह कोई बहस का मुद्दा नहीं है। उन्होंने कहा कि जिस प्रदेश ने देश को प्रधानमंत्री दिया है, उस प्रदेश का हाल काफी खराब है। जदयू के कार्यकर्ता और वहां की जनता लगातार सरकार के खराब कामकाज को लेकर परेशान हैं।
बीजेपी ने कसा तंज
वहीं नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने नीतीश कुमार के यूपी से चुनाव लड़ने के अटकलों पर तंज कसते हुए कहा कि कहा कि इनकी हिम्मत है, तो बिहार के किसी भी लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ लें। कोई ताकत इन्हें जीता नहीं पाएगी। हिम्मत है तो नालंदा से चुनाव लड़े लें, बुरी तरह से हारेंगे, ये डरे हुए लोग हैं।
Be First to Comment