Press "Enter" to skip to content

नेपाल में भारतीय रुपये की लेन-देन बंद, सीमावर्ती क्षेत्र समेत पर्यटकों की बढ़ी मुश्किलें

भारत के पड़ोसी देश नेपाल में जहां भारत और नेपाल के बीच बेटी रोटी के साथ व्यापारिक संबंध है. वही जिन भारतीय पर्यटकों की चाहत पड़ोसी देश नेपाल के पहाड़ी क्षेत्र और दर्शनीय स्थलों के भ्रमण की है उनके लिए भारत का गौरव भारतीय रुपया पर्यटन के क्रम में जी का जंजाल साबित हो रहा है. दोनों देशों की मुद्रा की मानें तो भारतीय 100 रुपये नेपाली करेंसी के मुताबिक नेपाली 160 रुपये होता है और इसी दर पर वर्षों से व्यापारिक संबंध परवान चढ़ता आया है. भारतीय पर्यटक भी इसके पूर्व आसानी से भारतीय रुपयों के साथ नेपाल के दूरदराज के पहाड़ी और तराई क्षेत्रों में भ्रमण के साथ पर्यटन का आनंद उठाते चले आए हैं. नेपाल के लगभग सभी स्थलों पर भारतीय रुपये आसानी से स्वीकार किए जाते थे।

नेपाल के सीमावर्ती इलाके

वाल्मीकिनगर से सटे पड़ोसी देश नेपाल के नेपाली क्षेत्र में 36 नंबर फाटक के नजदीक स्थित नेपाली भंसार कार्यालय में इन दिनों भारतीय रुपये स्वीकार नहीं किए जा रहे हैं. पर्यटकों को भारतीय रुपये को नेपाली रुपये में बदलने के बाद ही भंसार की सुविधा प्राप्त हो पा रही है. विश्वास सूत्रों की मानें तो इसके पूर्व भारतीय रुपया निर्धारित दर पर नेपाली क्षेत्र में चलन में था तो किसी भी पर्यटक को असुविधा नहीं होती थी. किंतु भारत सरकार द्वारा पिछले माह 2000 रुपये के नोट को बैंकों में वापस लेने की घोषणा के बाद भारतीय पर्यटकों को नेपाली क्षेत्र में पैसे के अवमूल्यन का शिकार होना पड़ रहा है.

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *