Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर में 13 वर्षीय किशोरी की ह’त्या, लीची के पेड़ से लट’का मिला श’व; जमीनी वि’वाद में ह’त्या की आशंका

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर में एक लड़की का लीची बागान में पेड़ से ल’टका श’व मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। मृ’तक लड़की के शरीर पर चा’कू से वा’र के कई निशान मौजूद हैं। आशंका जताई जा रही है कि बद’माशों ने ह’त्या करने के बाद लड़की के श’व को पेड़ से ल’टका दिया है। घ’टना कांटी थाना क्षेत्र के कलवारी फतेहपुर गांव की है।

लीची के पेड़ से लटका मिला शव, कल से थी लापता, शरीर पर थे जख्म के कई निशान |  Dead body found hanging from litchi tree, was missing since yesterday,  there were

मृ’तक नाबालिग लड़की की पहचान फतेहपुर गांव की ही रहने वाली 13 वर्षीय छात्रा नंदनी कुमारी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि नंदनी बुधवार की शाम करीब 6 बजे खाना खाकर घर से निकली थी, उसके बाद वह वापस घर नहीं लौटी। नंदनी के परिजन उसे रात भर ढूंढ़ते रहें लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। गुरुवार की सुबह उसका श’व गांव के लीची बागान में पेड़ से लटका मिला।

ग्रामीणों द्वारा घ’टना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृ’तक बच्ची के श’व के पेड़ से उतारकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मौ’त के सभी बिंदुओं पर अपनी तफ्तीश शुरू कर दी है। परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर ह’त्या करने का आ’रोप लगाया है। आशंका जताई जा रही है कि जमीनी विवाद को लेकर नंदनी की ह’त्या की गई है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *