मुजफ्फरपुर: बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री के खि’लाफ मुजफ्फरपुर में दाखिल परिवाद पर आज सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान अधिवक्ता की ओर से किसी तरह की अर्जी दाखिल नहीं की गयी। जिसके बाद कोर्ट ने परिवाद की सुनवाई के लिए एक अगस्त की तिथि निर्धारित की। अब इस मामले पर सुनवाई करीब एक महीने बाद होगी।
गौरतलब है कि 24 अप्रैल को राजस्थान में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने खुद को भगवान हनुमान का अवतार बताया था। जिससे हिंदूओं की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचा है। धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ परिवाद दायर करने वाले इसे हिन्दूओं का घोर अपमान बता रहे हैं।
धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ परिवाद दायर मुजफ्फरपुर के एक वकील ने किया था। अधिवक्ता सूरज कुमार ने एक मई को न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम के कोर्ट में परिवाद दायर किया था। कोर्ट ने कहा था कि यदि पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है तो कोर्ट इस परिवाद पर सुनवाई करेगी। अब इस मामले पर 1 अगस्त को सुनवाई होगी।
Be First to Comment