पटना: विपक्षी एकता की बैठक से पहले पटना में पोस्टर वॉर शुरू हो गई है। बीजेपी दफ्तर के बाहर राहुल गांधी के पोस्टर लगे हैं। जिसमें उन्हें रीयल लाइफ देवदास बताया गया है। और राहुल गांधी की तुलना फिल्म देवदास के शाहरुख खान से की गई है। इस पोस्टर में राहुल पर तंज करते हुए लिखा है कि अब वो दिन दूर नहीं जब लोग सब मिलकर कहेंगे अब राजनीति छोड़ दो।
पोस्टर में राहुल गांधी की फोटो लिखी है। और कैप्शन दिया है रीयल लाइफ देवदास। पोस्टर में पहले देवदास का किरदास निभाने वाले शाहरुख खान का डायलॉग लिखा है। और फिर नीचे लिखा है कि ममता दीदी ने कहा बंगाल छोड़ दो…केजरीवाल ने कहा दिल्ली-पंजाब छोड़ दो…लालू-नीतीश ने कहा बिहार छोड़ दो…अखिलेश ने कहा उत्तर प्रदेश छोड़ दो…स्टालिन ने कहा तमिलनाडु छोड़ दो…वो दिन दूर नहीं जब सब मिलकर कहेंगें कि राहुल राजनीति छोड़ दो। यह पोस्ट कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिस पर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णन ने भी चुटकी ली थी कि ये बीजेपी हटाओ विपक्षी एकता है या कांग्रेस मुक्त भारत बनाने की तैयारी।
इससे पहले आप के पोस्टर पर भी सवाल उठे थे। जिसमें अरविंद केजरीवाल को भावी प्रधानमंत्री बताया गया था। और नीतीश कुमार को पीएम मोदी का खामसखास। जिसके बाद AAP ने सफाई देते हुए इसे बीजेपी की साजिश करार दिया था। वैसे विपक्षी एकता की बैठक से पहले ही पूरा पटना पोस्टर्स से पटा पड़ा है। सबसे ज्यादा पोस्टर कांग्रेस पार्टी के दिख रहे हैं। जिसमें राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे की फोटो लगी हुई है। अब पोस्टर के जरिए विपक्षी दलों पर बीजेपी निशाना साध रही है।
Be First to Comment