पटना: विपक्षी दलों के महाजुटान पर बिहार में सियासत का पारा हाई हो गया है। बीजेपी विपक्ष की हर गतिविधि पर बारीक नजर रखे हुए हैं। बिहार बीजेपी के प्रवक्ता निखिल आनंद ने एक ट्वीट कर विपक्षी दलों के नेताओं को घेरा है। निखिल आनंद ने एक वीडियो ट्वीट किया है। टाटा सफारी में बिना सीट बेल्ट लगाए तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव बैठे हुए हैं। जिस पर निखिल ने तंज कसते हुए कहा कि क्या नीतीश के राज में राजपुत्रों को ट्रैफिक रूल्स में छूट है क्या।
निखिल आनंद ने ट्वीट कर लिखा कि बार-बार देखिए, हजार बार देखिए। राजा का बेटा राज करेगा। लोकतंत्र का अपमान करेगा।। लालूजी के गोदी नेता नीतीशजी के राज में राजपुत्रों को ट्रैफिक रूल्स में छूट है क्या? बाबा बागेश्वर पर सीट बेल्ट का प्रयोग न करने की फाईन किया था। अब तुम्हारी नीति-नैतिकता कहां है।
दरअसल जब बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री हनुमंत कथा के 5 दिवसीय दौरे पर पटना आए थे। तब उन्हें लेने बीजेपी नेता मनोज तिवारी गए थे। इस दौरान गाड़ी में दोनों ने सीट बेल्ट नहीं लगाई थी। जिसके बाद उन पर फाइन किया गया था। उसी घटना की तुलना बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने एमके स्टालिन और तेजस्वी यादव के सीट बेल्ट नहीं पहने से की है। और पूछा है कि क्या नीतीश राज में इन पर जुर्माना नहीं लगेगा। क्या ट्रैफिक रूल्स में भी छूट दी गई है।
आपको बता दें विपक्षी एकती की बैठक में शामिल होने के लिए तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन गुरुवार को पटना पहुंचे थे। और फिर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से मुलाकात की थी। इससे पहले ममता बनर्जी ने भी लालू-राबड़ी से मुलाकात की थी। और पैर छूकर लालू से आशीर्वाद लिया था। आज विपक्षी दलों की बैठक में 17 दलों के दिग्गज शामिल हो रहे हैं।
Be First to Comment