Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर: ‘शंभू नहीं पसंद, मुझे ‘पप्पू’ से प्यार है…’ पति को जिंदा फूं’कने वाली महिला ने कबूला अपना गु’नाह

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर में अपने पति को जिंदा ज’लाकर मा’रने की कोशिश करने वाली महिला ने गुना’ह कबूल कर लिया है. पप्पू के प्यार में पागल होकर उसने इतनी भयानक घ’टना को अंजाम दे दिया. घट’ना साहेबगंज थाना क्षेत्र के असली देवसर गांव की है. इस कहानी की शुरुआत होती है 2022 से, जब आरोपी छोटी के परिजन उसकी मर्जी के बगैर देवसर गांव निवासी शंभू की शादी कर देते हैं. छोटी को शंभू बिल्कुल पसंद नहीं था, वह तो सिर्फ पप्पू से ही प्यार करती थी.

Muzaffarpur woman who burnt her husband alive confessed her crime said I am  in love with Pappu | Muzaffarpur: 'शंभू नहीं पसंद, मुझे 'पप्पू' से प्यार  है...' पति को जिंदा फूंकने वाली

छोटी के परिजन हमेशा उसे समाज का हवाला देकर उस पर दबाव बनाते थे, लेकिन छोटी को उनकी बातें रास नहीं आ रही थीं. उसने अपने आशिक के साथ मिलकर शंभू को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया. प्लान के तहत छोटी मायके से घर लौटी और अपने पति शंभू पर प्यार लुटाने लगी. शंभू को लगा कि सब नॉर्मल हो गया है. अब उसकी शादीशुदा जिंदगी पटरी पर लौट रही है. उस वक्त उसे एहसास तक नहीं था कि उसकी जिंदगी ही खत्म करने की नौटंकी चल रही है।

क’लयुगी पत्नी ने रविवार (11 जून) को पति शंभू को पहले सेल्फी लेने का झां’सा देकर पेड़ से बांध दिया फिर कै’रोसीन छिड़ककर आ’ग लगा दी. वह शोर ना मचा सके इसके लिए उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया गया था. गनीमत हो कि आ’ग की लपटें देखकर पड़ोसी घट’नास्थल पर पहुंच गए. उन्होंने तत्काल शंभू को आ’ग से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया. जहां शंभू अब मौत से लड़ रहा है.

लोगों ने आ’रोपी महिला को भी पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. महिला ने पुलिस को बताया कि वह अपने पति शंभू को नहीं, बल्कि प्रेमी पप्पू से प्यार करती है और उसी से शादी करने के लिए अपने पति की ह’त्या करने की साजिश रची थी. इसमें उसका प्रेमी भी शामिल था. पुलिस ने उसके आशिक पप्पू को भी गिर’फ्तार कर लिया है. दारोगा हरेंद्र राम बयान दर्ज किया है. घायल पति के मुताबिक शनिवार की रात उसकी पत्नी सेल्फी लेने की बात कहकर ले गई, फिर बहला-फुसलाकर उसे एक पेड़ में बांध दिया और फिर मुंह में कपड़ा ठूंस दिया, ताकि शोर न मचा पाए. इसके बाद आरोपित पत्नी ने पति के शरीर पर केरोसिन छिड़ककर आग लगा दी.

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *