Press "Enter" to skip to content

भाभी के भाई के प्यार में पड़ी ननद, अब अश्ली’ल फोटो लेकर लड़का कर रहा ब्लैक’मेल

मुजफ्फरपुर: “वह मुझे गो’ली मा’र देगा  और खुद को भी गो’ली से उड़ा लेगा”। यह कहते हुए प्रशासनिक सेवा की तैयारी कर रही एक छात्रा अपने भाभी के भाई की ब्लैक’मेलिंग से परेशान अपने भाई-भाभी को साथ में लेकर नगर थाने पहुंची। मामला बिहार के मुजफ्फरपुर का है।  छात्रा दूसरे राज्य में रहकर सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रही है। पढ़ाई छोड़कर उसे वापस घर लौटना पड़ा। पुलिस को उसने रोते हुए बताया कि उसकी भाभी का एक रिश्तेदार आपत्तिजनक तस्वीर वायरल करने की धम’की दे रहा है।

bhabhi ko hua devar se pyar Sister-in-law fell in love with brother-in-law husband placed two conditions - भाभी को हुआ देवर से प्यार, पति ने रखी दो शर्त

छात्रा के भाई ने पुलिस को बताया है कि आरो’पित दो लाख रुपये की मांग कर रहा है। 50 हजार रुपये देने पर नहीं मान रहा है। साथ ही धमकी दे रहा है कि घर पर आकर बहन को गोली मार देगा और खुद को भी गो’ली से उड़ा लेगा।  छात्रा के भाई ने यह भी आरो’प लगाया कि वह पूरे परिवार को फंसा देने की ध’मकी भी देता है। आरो’पित युवक मोतिहारी के फेनहारा इलाके का रहने वाला है। बहन उससे दूर रहना चाहती है पर  युवक पीछा नहीं छोड़ रहा है। पूरा परिवार इससे डरा हुआ है कि वह लड़का सही में कुछ कर न दे।

आरो’पी से पी’ड़ित छात्रा ने नगर थान में आवेदन दिया है। छात्रा ने पुलिस को बताया कि आरोपी भाभी का रिश्तेदार है। इसी वजह से वह उससे बातचीत करती थी। दोनों के बीच पहले मोबाइल पर बातें होती थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच प्यार हो गया। प्यार में दोनों काफी करीब आ गए। इसी बीच आरोपी ने आपत्तिजनक तस्वीर बना ली। अब लड़का शादी की जिद पर अड़ा है। लड़की उससे शादी नहीं करना चाहती है तो वह अनाप शनाप धमकी दे रहा है।

लड़की ने कहा कि वह दूसरे राज्य में रहकर सिविल सर्विसेज की तैयारी करती है। वह अभी कैरियर बनाना चाहती है। इसलिए शादी नहीं कर सकती। लेकिन लड़का शादी करने की जिद पर अड़ा है और तस्वीर दिखाकर ब्लैकमेल कर लिया है। उसने बताया कि आरोपित युवक मोतिहारी में रहता है और चाट कॉर्नर चलाता है। फोटो वायरल करने की धमकी देकर लगातार ब्लैकमेलिंग कर रहा है।  इस मामले में मुजफ्फरपुर पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दिया है। नगर थानेदार श्रीराम सिंह ने बताया कि शिकायत दर्ज कर ली गयी है। लड़की के बयान के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस कार्रवाई कर रही है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *