Press "Enter" to skip to content

बिहार: घरेलू वि’वाद में डीलर ने की आत्मह’त्या, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे

जमुई: घटना लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के पूर्णाडीह गांव की है. जहां बुधवार को घरेलू क’लह को लेकर शख्स ने खुद’कुशी की नीयत से ये कदम उठाया. घट’ना से घर में कोहराम मच गया. आनन फानन में घट’ना की जानकारी पुलिस को दी. लक्ष्मीपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर श’व को कब्जे में लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेजकर जांच में जुट गई है.

Thumbnail image

घट’ना के संबंघ में बताया जाता है कि डीलर देव शरण मरांडी कुछ माह पहले ही एक नई कार खरीदा था. जिसको लेकर अक्सर उसके घर में विवाद हो रहा था. वह काफी कर्ज के दलदल में डूब चुका था. जिससे नाराज होकर उसने अपने घर में ही फांसी लगाकर आत्मह’त्या कर ली. हालांकि घ’टना की जानकारी के बाद लक्ष्मीपुर थाने की पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. बताया जाता है कि मृतक डीलर की पत्नी लक्ष्मीपुर अस्पताल में एएनएम के पद पर कार्यरत है.

मृ’तक युवक की पहचान जन वितरण पीडीएस का डीलर देव शरण मरांडी के रूप में की गई है. घरेलू कल’ह से तंग आकर डीलर ने मंगलवार की देर रात घर में आत्मह’त्या कर ली. बताया जाता है कि घरेलू क’लह को लेकर देव शरण मरांडी कई महीनों से परेशान चल रहा था. जिस कारण मंगलवार की देर रात खौफनाक कदम उठाया. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. पुलिस मामल की तफ्तीश में जुट गई है.

Share This Article
More from JAMUIMore posts in JAMUI »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *