मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेलखंड के दुबहा स्टेशन की पश्चिम गुमटी के पास चाय दुकानदार की ह’त्या कर रेलवे ट्रैक पर श’व फेंक दिया गया। ट्रेन के गुजरने से श’व टुकड़े-टुकड़े होकर क्ष’त वि’क्षत हो गया। मंगलवार सुबह लोगों ने श’व देख पुलिस व जीआरपी को सूचना दी। कुत्ते श’व को नों’च रहे थे। कई टुकड़े को कुत्ते लेकर भाग गए। दूसरी ओर सकरा पुलिस व जीआरपी सीमा विवा’द में आठ घंटे तक उलझी रही। अंतत डेढ़ बजे जीआरपी श’व के कुछ टुकड़े को कपड़े में बांध कर पोस्टमार्टम के लिए ले गई।
मृ’तक की पहचान दुबहा के राजपूत टोला निवासी स्व. राम प्रवेश सिंह के पुत्र रौशन कुमार सिंह (30) के रूप में हुई है। वह दुबहा राजपूत द्वार चौक के पास चाय-नाश्ते की दुकान चलाता था। पुलिस व जीआरपी की खींच तान के कारण लोगों में भारी नाराजगी थी। बताया गया कि सीमा वि’वाद को लेकर जीआरपी व थाने की पुलिस के बहस भी हुई। इसके बाद दोनों टीम वहां से लौट गई। बाद में फिर से जीआरपी पहुंची।
मामले में मृ’तक के ससुर दरभंगा के बहेरी थाने के सरहंचिया निवासी सुरेंद्र सिंह ने ह’त्या का आ’रोप लगाते हुए जीआरपी को आवेदन दिया है। इसमें दो नामजद व तीन अज्ञात को आरो’पित किया गया है। जीआरपी थानाध्यक्ष दिनेश कुमार साहू ने बताया कि रेलवे लाइन पर क्षत विक्षत श’व मिला है। हाथ में तार बंधा हुआ था जिससे हत्या की आशंका है। हत्या के बाद रेल दुर्घटना दिखाने की नीयत से शव को रेल लाइन पर रखा गया है। ग्रामीणों ने बताया है कि जीआरपी के आने से पहले शव के कुछ टुकड़े कुत्ते उठाकर ले गए। शव के टुकड़ों को जमा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आवेदन के आधार पर केस होगा।
Be First to Comment