मुजफ्फरपुर: आज शुक्रवार को करियर संस्कार वैली स्कूल, दामूचक रोड, में “लायन्स क्लब ऑफ प्रोग्रेसिव” के तत्वाधान में विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए निःशुल्क ओरल हेल्थ कैम्प आयोजित किया गया।
स्कूल के प्राचार्य नवीन रौशन और संस्था के जिला राज्यपाल डॉ. जी. के. मल्लिक ने शहर के प्रतिष्ठित दन्त चिकित्सक डॉ. कुमुद रंजन को बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य परीक्षण और सलाह के लिए शिविर में समाज सेवा भावना के लिए साधुवाद दिया।
स्कूल के प्राचार्य नवीन रौशन ने कहा “बच्चे ही हमारा भविष्य है और उनका बेहतर स्वास्थ्य समाज निर्माण का मजबूत आधार है”। स्कूल के प्राचार्य ने जानकारी दी कि कैम्प में 60 बच्चों और 17 शिक्षकों के साथ 5 कर्मचारीयो को निःशुल्क परीक्षण किया गया। क्लब के कोषाध्यक्ष लायन्स राजेश कुमार ने शिविर संचालन की व्यवस्था विद्यालय के प्राचार्य नवीन रौशन के साथ की जिससे बच्चों की कक्षाएं और स्वास्थ्य परीक्षण दोनो सुचारू रूप से संपन्न हुआ।
Be First to Comment