Press "Enter" to skip to content

बिहार: बेलचे से पी’ट-पी’टकर अधेड़ की ह’त्या, सिर पर लगी चो’ट; लोगों ने किया हंगा’मा

आरा: बिहार में अपरा’धियों और ब’दमाशों का बोलबाला है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन गो’लीबारी, छि’नतई, लू’ट, मार-पि’ट की खबरें निकल कर सामने आती है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला भोजपुर से निकल कर सामने आ रही है। जहां बेलचा से पी’ट-पी’टकर एक अधेड़ की ह’त्या’ कर दी गयी है।

Van driver going to school in Bahraich was beaten to death with sticks the  attackers were already sitting in ambush - बहराइच में स्कूल जा रहे वैन  ड्राइवर की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर

मिली जानकारी के अमुसार, भोजपुर जिले में बेलचा मा’रकर एक अधेड़ की बेरहमी से हत्या कर दी गई। व्यक्ति का शव शुक्रवार की सुबह बरामद किया गया। वहीं, घटनास्थल के पास से एक मोबाइल और बेलचा मिला है। इसकी हत्या विशुनपुर सोन नदी के किनारे स्थित बगीचा में की हत्या की गई। लोगों ने  सुबह शव देखा तो इसकी जानकारी पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। पुलिस ने घट’ना’स्थल से ह’त्या में प्रयुक्त एक बेलचा और एक मोबाइल बरामद किया है।

वहीं,मृतक की पहचान 45 वर्षीय जीतन सिंह चांदी थाना के विशुनपुर निवासी स्वर्गीय रामानुज सिंह के बेटे के रूप में हुई। मृतक के सिर पर चोट के गहरे के निशान पाए गए हैं। वारदात के बाद आक्रोशित लोगों ने शव को रोकर हंगामा कर दिया। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया और घटनास्थल पर खोजी कुत्ता को बुलाने की मांग की।

इधर, थानाध्यक्ष सौरभ कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि आपस में खाने-पीने के दौरान हत्या की घटना घटित होने की संभावना जताई जा रही है। परिजन गांव के ही व्यक्ति पर हत्या करने की संभावना जता रहे हैं। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। सूचना पर इंस्पेक्टर समेत अन्य पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए। वहीं, मृतक के घर में मातम छा गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Share This Article
More from ARRAHMore posts in ARRAH »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *