पटना: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विपक्षी एकता को मजबूत करने में जुटे बिहार के सीएम नीतीश कुमार की इस मुहिम पर बीजेपी ने तंज कसते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव आते ही नीतीश कुमार को पीएम बनने का कीड़ा काटता है। और फिर जब चुनाव खत्म हो जाते हैं। तो रिलेक्स मूड में आ जाते हैं। और मुख्यमंत्री बने रहने की कोशिश में लग जाते हैं। बीजेपी नेता नीरज बबलू ने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा, उन्होने कहा कि नीतीश की विपक्षी एकता पूरी तरह फेल है। किसी राज्य के सीएम का उन्हें सपोर्ट नहीं मिलने वाला है।
नीतीश कुमार को दो बार सीएम बीजेपी ने बनाया
नीरज बबलू ने कहा कि नीतीश कुमार पहली बार भी मुख्यमंत्री बीजेपी के आशीर्वाद से बने थे। और आखिरी बार भी बीजेपी ने ही उन्हें सीएम बनाया। जदयू से दोगुना सीट आने के बावजूद बीजेपी ने सीएम के पद से उन्हें नवाजा। लेकिन वो एहसान भूल जाते हैं। सोनिया गांधी ने तो उनसे मुलाकात तक नहीं की। वो पूरे देश में बिहार की जग हंसाई करा रहे हैं। और राज्य-राज्य घूमकर लेकिन किसी राज्य का कोई सीएम इनके सपोर्ट में नहीं खड़ा है। जो घूम-घूमकर कह रहे हैं कि मुझे विपक्ष का नेता मान लो। लेकिन इनको किसी का साथ नहीं मिलने वाला है।
बागेश्वर बाबा से डरी है नीतीश सरकार
वहीं धीरेंद्र शास्त्री के पटना दौरे पर नीरज बबलू ने कहा कि नीतीश सरकार को डर है कहीं बागेश्वर बाबा महागठबंधन की सरकार जाने की भविष्यवाणी न कर दें। इस बात से सरकार डरी हुई है। और उनके दौरे का विरोध कर रही है। लेकिन संत का विरोध करना पूरे हिंदू समाज का विरोध करना है। बाबा का जितना विरोध होगा। हनुमत कथा में उतनी ही भीड़ बढ़ेगी। और विरोध करने वाले हवा हो जाएंगे।
Be First to Comment