पटना: राजधानी पटना में हर दिन अ’गलगी की घट’नाओं के होने का सिलसिला जारी है। ताजा मामला पटना के जक्कनपुर थाना से जुड़ा है, जहां जब्त गाड़ियों में अचानक आ’ग लगने से अफरा तफरी का माहौल बन गया। अ’गलगी की सुचना मिलते ही घट’ना स्थल पर पहुंची चार दमकल की गाड़ियों ने आ’ग पर पूरी तरह से काबू पा लिया है।
अ’गलगी की यह घ’टना जक्कनपुर थाना भवन के ठीक पीछे बने मालखाने की है। जहां थाना द्वारा जब्त गाड़ियों में अचानक आ’ग लगने से अफरा तफरी का माहौल बन गया। आ’ग बुझाने आये दमकल कर्मी दीपक ने बताया कि मालखाने में रखे जब्त तीन गाड़ियों में आ’ग लगी थी। जिसे समय रहते बुझा लिया गया।आग शा’र्ट सर्किट के कारन लगने की बात कही जा रही है।
फिलहाल अग्निशमन विभाग राजधानी में काफी अलर्ट मोड पर है। सूचना मिलते ही चंद मिंटो में घट’ना स्थल पर पहुंच आग पर काबू पाने में जुट जाते हैं।
Be First to Comment