छपरा: बिहार के छपरा में अब भगवान भी चो’रों से सुरक्षित नहीं हैं. मांझी थाना अंतर्गत चो’रों ने राम-लक्ष्मण और सीता की मूर्ति चो’री कर ली है। मंदिर में चो’री की घ’टना की जानकारी मिलते ही कई लोग मंदिर के पास जमा हो गए। सूचना मिलने के बाद मांझी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मांझी दक्षिण टोला स्थित राम जानकी मंदिर से अष्टधातु से निर्मित करोड़ों रूपये मूल्य के राम लक्ष्मण जानकी की मूर्ति चो’री होने के बाद छानबीन में जुट गई है।
मांझी दक्षिण टोला स्थित राम जानकी मंदिर से अष्टधातू निर्मित राम-लक्ष्मण और जानकी की मूर्ति चो’री कर ली गई। घट’नास्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक बताया जा रहा है कि मंदिर के ताले को ईंट से मारकर तोड़ा गया. तब मंदिर के अंदर जाकर चो’रों ने इस घ’टना को अंजाम दिया. वहीं मौके पर पहुंचे ग्रामीणों में काफी रोष है।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची मांझी थाना की पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है. हालांकि अभी भी पुलिस की कार्यशैली से ग्रामीणों में काफी रोष देखा जा रहा है.
Be First to Comment