Press "Enter" to skip to content

आरा: श’राब पार्टी में हुई फा’यरिंग, पंचायत समिति सदस्य की गो’ली मा’रकर ह’त्या

आरा: बिहार में अपरा’धियों के हौसले बुलंद हैं। यही वजह है कि राज्य में आए दिन अप’राधी जहां चाह रहे हैं वहां अपने काले कारनामों को अंजाम दे रहे हैं। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला भोजपुर जिले के उदवंतनगर से निकल कर सामने आया है। जहां बेखौफ अपरा’धियों ने एक पंचायत समिति सदस्य की गो’ली मा’रकर ह’त्या कर डाली है। अपरा’धियों ने पहले पंचायत समिति सदस्य को अपने पास बुलाया फिर सिर में गो’ली मा’र दी। वा’रदात को अंजाम देने के बाद सभी लोग आराम से वहां से फ’रार हो गए। जबकि, घ’टना  के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। वहीं भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने ह’त्या की पुष्टि कर दी है।

बिहार के आरा में बीडीओ कार्यालय के पास फायरिंग, पंचायत समिति सदस्‍य को लगीं  तीन गोलियां - Bhojpur Crime Criminals shot at Panchayat Samiti member in Ara  block office

मिली जानकारी के अनुसार, बेलाउर पूर्वी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य दीपक साव कुछ लोगों के साथ श’राब पार्टी कर रहे थे, उसी में किसी बात को लेकर आपस मे झगड़ा हुआ और मौके पर ही गो’ली मा’र दी गई। जानकारी के मुताबिक मौके पर 5-6 की संख्या में लोग मौजूद थे, जिन्होंने घट’ना को अंजाम दिया। इन्होंने दीपक साव को सिर में गो’ली मा’री गई है. वो बेलाउर गांव निवासी नंद कुमार साह उर्फ ढोढा के पुत्र थे।

एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि पंचायत समिति सदस्य के साथ रहे कुछ लड़कों की ओर से गो’ली मा’रे जाने की बात सामने आ रही है। संदिग्धों के बारे में कुछ जानकारी मिली है। वहीं, घ’टना का स्प्ष्ट कारण अभी पता नहीं चल पाया है. मौके पर एएसपी और कई थानों की टीम कैम्प कर रही है।  इनलोगों के तरफ से अपराधियों को दबोचने की कार्रवाई हो रही है।

आपको बताते चलें कि, भोजपुर में पंचायत चुनाव के बाद से ही पंचायत प्रतिनिधि अपरा’धियों के टारगेट पर हैं। पंचायत चुनाव के करीब डेढ़ साल बाद दूसरे पंचायत प्रतिनिधि की ह’त्या कर दी गई। बता दें कि चुनाव के कुछ दिन बाद 15 नवंबर 2021 को चरपोखरी प्रखंड की बाबूबांध पंचायत के मुखिया संजय सिंह की गो’ली मा’र कर ह’त्या कर दी गई थी। मुखिया संजय सिंह चरपोखरी थाने के बजेन गांव के रहने वाले थे।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *