Press "Enter" to skip to content

साइकिल की सवारी करेंगे बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी, क्या है अंदर का प्लान?

पटना: बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के शनिवार को मुजफ्फरपुर में साइकिल की सवारी करेंगे। अध्यक्ष बनने के बाद वे पहली बार पार्टी के कार्यक्रम को लेकर मुजफ्फरपुर आ रहे हैं। इसको लेकर पार्टी की जिला इकाई ने स्वागत की तैयारी शुरू कर दी है। शहर को पार्टी के झंडा व बैनर-पोस्टर से पाट दिया गया है। कई जगहों पर तोरण द्वार बनाए गए हैं। पार्टी नेताओं ने कहा है कि मिशन 2024 को लेकर बीजेपी गंभीरता से तैयारी कर रही है। पार्टी आम जनता के करीब आना चाहती है। इस रणनीति के तहत पार्टी के बड़े नेता आम जनों की तरह साइकिल से सड़कों पर यात्रा करेंगे।

Bihar Politics:  साइकिल की सवारी करेंगे BJP अध्यक्ष सम्राट चौधरी, क्या है अंदर का प्लान?

कार्यकर्ता सम्मेलन में बताएंगे जीत के टिप्स

भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि सीतामढ़ी से आने के क्रम में शहर की सीमा मेडिकल ओवरब्रिज के पास प्रदेश अध्यक्ष की अगुवानी जिला इकाई करेगी। रास्ते में विभिन्न जगहों पर स्वागत के बाद सम्राट चौधरी मिठनपुरा स्थित आम्रपाली ऑडिटोरियम में मंडल कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। शाम पांच बजे गरीबनाथ मंदिर में पूजा करने के बाद साइकिल यात्रा करते हुए जूरन छपरा स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचेंगे। वहां जिला कोर कमेटी की बैठक के बाद पटना लौट जाएंगे। बैठक में जिला महामंत्री सचिन कुमार, धर्मेंद्र साहू, प्रभु कुशवाहा, अंकज कुमार, उपेंद्र पासवान, धनंजय झा, नंदकिशोर पासवान, संजय चूड़ीवाल, राशी खत्री, फेंकू राम थे।

सम्राट चौधरी को चांदी का मुकुट पहनाया

कुढ़नी के रजला स्थित भाजपा कार्यालय में शुक्रवार को विधायक केदार प्रसाद गुप्ता ने सीतामढ़ी जा रहे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का चांदी की मुकुट पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि पीएम मोदी की मन की बात का 100वें एपिसोड 30 अप्रैल को है। जिसे हर बूथ पर सुनना और सुनाना है। इसके लिए तैयारी जोर शोर से चल रही है।

बूथ स्तर तक काम करें तो जीत तय

सम्राट चौधरी ने कहा कि  वर्ष 2024 व 25 में भाजपा की सरकार बनानी है तो हमें अपने बूथ स्तर तक संगठन को और मजबूत बनाना होगा।  हमें आम मतदाताओं के करीब जाना पड़ेगा ताकि वे हमे सुख दुख का साथी समझ सकें। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष प्रमोद चौधरी, रंजन कुमार मिश्र, दीपक सिंह, अजीत सिंह, जीप प्रतिनिधि विनय पासवान, शंभू दास, रामस्वरूप साहनी, विपिन सिंह थे।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *