Press "Enter" to skip to content

RJD संगठन में मुस्लिम-यादव और अति पिछड़ा को तवज्जो, 12 जिलों में नए अध्यक्ष तो 35 में पुराने पर दांव

पटना: प्रदेश राजद के संगठनात्मक स्वरूप को गढ़ने के क्रम में पार्टी ने अपने पुराने MY (मुस्लिम-यादव) समीकरण को बरकरार रखते हुए अति पिछड़ा वर्ग को स्थान दिया है। खुद को ए टू जेड की पार्टी बताने वाली आरजेडी ने 47 जिला अध्यक्ष और 20 सदस्यीय राज्य कार्यसमिति एवं तीन प्रकोष्ठों के अध्यक्षों को मनोनित किया, लेकिन ब्राह्मणों की पूरी तरह उपेक्षा की है। एक भी ब्राह्मण को इसमें जगह नहीं मिली है। जबकि एक भूमिहार व दो राजपूतों को जिला अध्यक्ष की जिम्मेवारी दी गई है। हालांकि, राज्यस्तरीय कार्यसमिति के विस्तार में इन्हें स्थान देने की उम्मीद जताई जा रही है।

RJD संगठन में मुस्लिम-यादव और अति पिछड़ा को तवज्जो, 12 जिलों में नए अध्यक्ष तो 35 में पुराने पर दांव

प्रदेश आरजेडी द्वारा जारी 47 जिला अध्यक्षों की सूची में शेखपुरा का जिला अध्यक्ष भूमिहार व गोपालगंज एवं बाढ़, पटना का अध्यक्ष राजपूत समाज से बनाया गया है। जबकि, 6 दलित ( पासवान-3, रविदास-2 एवं जनजाति- 1), पिछड़ा समाज से 18 (15 यादव व 3 कुशवाहा), 11 मुसलमान (4 अति पिछड़ा व 7 फारवर्ड) तथा 9 अति पिछड़ा वर्ग के नेताओं को इसमें स्थान दिया गया है। वहीं, प्रदेशस्तरीय कार्यसमिति में 18 उपाध्यक्षों में 2 यादव, 2 मुसलमान, 2 कुशवाहा, 5 अति पिछड़ा, 4 दलित, 1 कुर्मी, 1 राजपूत एवं 1 कायस्थ समाज के प्रतिनिधि को जगह मिली है। जबकि अति पिछड़ा वर्ग के रणविजय साहू को प्रधान महासचिव एवं मुस्लिम समाज से आने वाले मो. कामरान को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गयी है। अध्यक्ष का पद पहले से ही राजपूत समाज से जुड़े नेता के पास है।

 

वैशाली व पटना से 3-3 नेता प्रदेश कार्यसमिति में 
प्रदेश संगठन में वैशाली व पटना से 3-3 तो गया व मुजफ्फरपुर से 2-2 नेताओं को जगह मिली है। शेष जिलों से एक-एक को शामिल किया गया है। वृशिण पटेल, शिवचंद्र राम व विनोद श्रीवास्तव वैशाली के रहने वाले हैं। पटना से शोभा प्रकाश, मधु मंजरी व गगन कुमार आते हैं। विनोद कुमार यादवेंदु व राजेश मांझी गया और गणेश भारती व अनिल सहनी मुजफ्फरपुर से आते हैं। जिलास्तरीय संगठन में संबंधित जिलों के नेताओं को ही स्थान मिला है।

12 जिलों में नए अध्यक्ष
आरजेडी के जिला स्तरीय संगठन में अध्यक्षों के मनोनयन में 12 जिलों में नए अध्यक्ष बनाए गए हैं तो 35 संगठनात्मक जिलों में पुराने नेताओं पर ही दांव लगाया गया है। पश्चिमी चंपारण, बगहा, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, समस्तीपुर, शेखपुरा, बाढ़ व पटना में नए जिला अध्यक्ष बनाए गए हैं जबकि शेष अन्य में पुराने ही जिला अध्यक्षों को मौका दिया गया है। दूसरी ओर, राज्यस्तरीय संगठन में तीन नए चेहरे शामिल किए गए हैं। इनमें प्रधान महासचिव रणविजय साहू, कोषाध्यक्ष मो. कामरान व उपाध्यक्ष मधु मंजरी शामिल हैं। अन्य नेताओं को दोबारा मौका दिया गया है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *