Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर: सऊदी से पति ने किया कॉल, पत्नी ने लिया यह खौफनाक फैसला …..

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर के मोतीपुर में बरुराज थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव में 21 साल की जीनत आफरीन फं’दे से ल’टक कर खुद’कुशी कर ली। सुबह देर तक कमरा नहीं खोलने व तीन माह की बच्ची के रोने की आवाज पर दरवाजा तोड़ा गया तो महिला का श’व लटका मिला। मृ’तका की सास ने बताया कि रात में पति से फोन पर विवाद के बाद दरवाजा बंद कर सो गई थी। सुबह खुद’कुशी करने की जानकारी हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने श’व को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा। पुलिस ने परिजनों का मौखिक बयान लिया। मृ’तका की सास जमीला खातून ने बताया कि घर में सास-बहू व तीन माह की बच्ची रहती है। चार माह पूर्व ही उसका लड़का मो. रुस्तम सऊदी काम करने गया है।

Husband called from Saudi wife took this dreadful decision in Bihar family  destroyed - सऊदी से पति ने किया कॉल, बिहार में पत्नी ने लिया यह खौफनाक  फैसला; परिवार हुआ तबाह

बच्ची के रोने पर तोड़ा दरवाजा
गुरुवार को जीनत आफरीन व रुस्तम के बीच मोबाइल फोन पर किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। वह काफी गुस्से में लग रही थी। रात में वह दूसरे कमरे में सोने चली गई। बच्ची को लेकर आफरीन कमरे में बंद हो गई। सुबह जब देर तक दरवाजा नहीं खुला तो शक होने पर इसकी जानकारी आसपास के लोगों को दी। दरवाजा खटखटाने के बाद जब आफरीन का आवाज नहीं आया और अंदर बच्ची रो रही थी। तब ग्रामीणों ने दरवाजे को तोड़ दिया। अंदर आफरीन साड़ी के फंदे से लटकी हुई थी। ग्रामीणों ने फंदे को काटकर श’व उतारा औरा बिस्तर पर रखा। इसके बाद घट’ना की सूचना बरुराज थाने को दी गई।

मामले की जांच में जुटी पुलिस
सूचना पर दलबल के साथ घ’टना स्थल पर पहुंचे एसआई सुमन झा ने श’व को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। थानाध्यक्ष संजीव कुमार दुबे ने बताया कि प्रथमदृष्टया आत्मह’त्या का मामला लगाता है। वैसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौ’त का कारण स्पष्ट होगा। पोस्टमार्टम के बाद श’व मायके वालों को सौंप दिया गया है। परिजन की ओर से अभी आवेदन नहीं दिया गया है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *