मुजफ्फरपुर: संजीविनी सेवा संस्थान फाउंडेशन के तत्वावधान में महावीर जयंती के अवसर पर अहियापुर स्थित मिठनपुरा प्राथमिक विद्यालय में लगभग 250 बच्चों के बीच पढ़ाई संबंधित सामग्री जैसे- कॉपी, कलम, पेंसिल, पेंसिल बाक्स, कटर, इरेजर इत्यादि का वितरण किया गया।
साथ ही मिठनपुरा के लगभग 100 जरुरतमंद व्यक्तियों के बीच कपड़ा का भी वितरण किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान संस्था की डायरेक्टर कोमल सिंह ने बताया कि ये बच्चे देश के भविष्य हैं, इसलिए इनके शिक्षा दीक्षा के लिये सहयोग पर हमारी संस्थान निरंतर काम करती रहेगी। इस कार्यक्रम में नूतन दूबे, रजनी मिश्रा, प्रियंका, कशिश, आद्यांत, कार्तिक आदि उपस्थित थे।
Be First to Comment