पटना: बिहार में पुलिस प्रसाशन की टीम उस वक्त से अधिक एक्टिव मोड पर काम कर रही है, जब डीजीपी ने बैठक कर अपरा’धियों और बदमा’शों के खिलाफ कड़े ए’क्शन लेने की बात कही है। यही वजह है कि, पुलिस की टीम आए दिन अवै’ध और गलत काम करने वालों के खिलाफ रे’ड कर रही है और उन्हें अ’रेस्ट भी कर रही है। हालांकि, इस दौरान पुलिस टीम को काफी वि’रोध का भी सामना करना पड़ रहा है। इस बीच अब एक ताजा मामला मसौढ़ी से निकल कर सामने आया है। जहां एक आ’रोपी को अरे’स्ट करने पहुंची पुलिस टीम पूरी रात भटकती रही और बाबजूद इसके आरोपी को अरे’स्ट नहीं कर पाई।
दरअसल, पटना के मसौढ़ी स्थानीय पटेल नगर स्थित जीर्ण-शीर्ण पार्क के पास आपसी वर्चस्व को लेकर दो गुटों में पत्थरबाजी और फा’यरिंग करने का मामला प्रकाश में आया है। हालांकि, इसमें किसी के ज’ख्मी होने की सूचना नहीं है।बताया जा रहा है कि, घट’ना की सूचना पाकर पुलिस की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची, लेकिन कोई हत्थे नहीं चढ़ सका। अंधेरे का फायदा उठाकर आ’रोपितों ने पुलिस को ही खूब दौड़ाया। जिसके बाद भड़की पुलिस ने अपनी भड़ास पटेलनगर की ओर से मनीचक जाने वाली एक पगडंडी पर बैठे मनीचक के कुछ युवकों की पिटा’ई कर निकाली। हालांकि, फाय’रिंग की घट’ना से उन्होंने इनकार किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस काफी देर तक वहां रही, लेकिन पुलिस के सामने कोई नहीं आया। फिलहाल घ’टना किन लोगों के बीच और किस कारण को लेकर घटी, यह पता नहीं चल सका है।
आपको बताते चलें कि, फाय’रिंग और पत्थ’रबाजी की सूचना पर पुलिस के पहुंचते ही करीब दो दर्जन युवक भागकर मनीचक तालाब के पास जाकर छिप गए। पुलिस पूरे मुहल्ले में दो घंटे तक घूमती रही। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि पटेल नगर में मारपीट की सूचना मिली थी।
Be First to Comment