बिहार दिवस के अवसर पर पर 20 मार्च से जारी एवं 22 मार्च तक चलने वाली तीन दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता गुरुकुल शतरंज अकादमी के शेखपुर शाखा में अंडर 19 प्रतियोगिता के साथ समाप्त हुई। गुरुकुल के संस्थापक एवं अंतर्राष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी अभिषेक सोनू ने बताया कि प्रतियोगिता के बालक वर्ग में 3 एवं बालिका वर्ग में 2 चक्रों की बाजी खेली गई। बालक वर्ग में अमृत रौनक ने अपराजित रहते हुए विजेता का खिताब हासिल किया। बालिका वर्ग में 8 साल की नन्ही खिलाड़ी व्रीती वैभव ने अपराजित रहते हुए विजेता का खिताब हासिल किया। बालक वर्ग में दूसरे स्थान पर टोयेश, तीसरे स्थान पर यथार्थ नथानी, चौथे स्थान पर अयाल फजल, पांचवे स्थान पर आदित्य कुमार एवं छठे स्थान पर दिव्यांश कुमार शामिल रहें। वहीं बालिका वर्ग में नैन्सी सर्राफ दूसरे एवं सिम्मी रंजन तीसरे स्थान पर रहें। पुरस्कार वितरण समारोह में जिला शतरंज विजेता एवं अंतर्राष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी मनीष कुमार, मोनास्टिक इंग्लिश स्कूल के शारीरिक शिक्षक एवं कबड्डी खिलाड़ी संजीव कुमार तथा माउंट लिटेरा जी स्कूल के शारीरिक शिक्षक, अंतर्राष्ट्रीय रोलर स्केटर सह प्रशिक्षक राहुल चौरसिया एवं सरकारी विद्यालय के शिक्षक पप्पु राणा ने खिलाड़ियों को मेडल एवं ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया।
आठवीं GCA ओपेन प्रतियोगिता 26 मार्च को खेली जायेगी। उक्त अवसर पर सचिव शिवानी कर्ण, कार्यसमिति सदस्य एवं पूर्व उप मुखिया चंदन कर्ण, कृष्ण गोपाल, अवनीश आनंद, कुमारी प्रियंका, राजीव रंजन, प्रशांत कुमार, रजनीश कुमार, सुमित कुमार, खेलप्रेमी, अभिभावक तथा गुरुकुल के सहकर्मी मौजूद रहें।
Be First to Comment