पटना: बिहार विधानसभा में बीजेपी विधायक लखेंद्र पासवान को सस्पेंड किए जाने के विरो’ध में विपक्ष ने सदन का बहि’ष्कार किया। बीजेपी विधायकों ने विधानसभा के बाहर अलग से सदन की कार्यवाही चलाई और स्पीकर अवध बिहारी चौधरी को पद से बेदखल करने का प्रस्ताव लाया गया। सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो बीजेपी का कोई भी विधायक बुधवार को विधानसभा के अंदर नहीं पहुंचा। सभी गेट के बाहर ही धरने पर बैठ गए और बीजेपी विधायक का निलंबन वापस लेने एवं डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग करने लगे। संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने उनसे सदन की कार्यवाही में शामिल होने की अपील की।
बिहार विधानसभा के पोर्टिको में बुधवार को नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा के नेतृत्व में बीजेपी विधायकों ने हाथ में तख्तियां लेकर धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने नारेबाजी करते हुए बीजेपी विधायक लखेंद्र पासवान के निलंबन को जल्द वापस लेने और उन्हें न्याय देने की मांग की। उन्होंने सत्ता पक्ष पर दलित विधायक का अपमान करने का आरोप लगाए। संसदीय कार्य मंत्री संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि विपक्ष के बगैर सदन सूना है। उन्हें खेद प्रकट कर अंदर आना चाहिए। आरजेडी विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि गुजरात और मध्यप्रदेश में भी विपक्ष के विधायकों को निलंबित किया गया है। विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने भी विपक्ष से सदन में आने की अपील की और कहा कि आसन चाहता है कि सदन में विपक्ष रहे। विपक्ष सदन में आए और कार्यवाही में भाग ले।
बीजेपी ने अलग से सदन चलाया, स्पीकर को बेदखल करने का प्रस्ताव
हालांकि, विपक्ष अपनी मांग पर अड़ा है। बीजेपी विधायकों ने विधानसभा के बाहर ही अलग से सदन चलाया। भागीरथी देवी को इस सदन का अध्यक्ष बनाया गया। भाजपा विधायक श्याम बाबू प्रसाद यादव ने बाहर में चल रहे कथित सदन में अध्यक्ष भागीरथी देवी से विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी को पद से बेदखल करने का अविश्वास प्रस्ताव लाया, जिसको भागीरथी देवी ने स्वीकार किया। भाजपा के निलंबित विधायक लखेंद्र पासवान ने कहा कि उन्होंने जनहित का मुद्दा उठाया था और बिना कोई गलती के उन्हें निलंबित किया गया है।
Be First to Comment