पटना: लैंड फॉर जॉब घोटाला मामले में अपने फैमिली मेंबर और संबंधियों पर ईडी की कार्रवाई को लेकर लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर बड़ा हमला किया है। रोहिणी ने ट्वीट कर अपने पिता लालू प्रसाद यादव और भाई तेजस्वी यादव समेत परिवार के सभी सदस्यों का हौसला बढ़ाया है वहीं, भाजपा पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं।
ट्वीट में रोहिणी ने लिखा है कि भाजपा सरकार का यह हिटलर शाही फरमान है, ईमान बेचने का पैगाम है। मगर झुकने को तैयार नहीं बिहार की माटी का जो लालू तेजस्वी लाल है। एक अन्य ट्वीट में रोहिणी ने लिखा है कि लालू जी और लालू जी का परिवार डरना नहीं बल्कि लड़ना जानते हैं। रोहिणी आचार्य ने अपने परिवार के सदस्यों और संबंधियों के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय द्वारा की जा रही कार्यवाही के मकसद पर सवाल खड़ा किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि इसका एक ही मकसद है, किसी भी तरह लालू परिवार को झुकाना, चाहे नीचता की कितनी भी हदें पार करनी पड़े। ये लोग करेंगे और करते ही रहेंगे।
रोहिणी ने आगे लिखा है-
तेरे हर नापाक इरादे को अपने बुलंद हौसले से धूल में मिला ना जानते हैं हम लालू वादी। उन्होंने यह भी कहा है कि भाजपा ने आपा खो दिया है। तंज कसने वाले अंदाज में रोहिणी ट्वीट कर कहा है- छापे पर छापा भाजपा ने खोया आपा।
बताते चलें कि प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने भी लालू के कई रिश्तेदारों के ठिकानों पर के साथ दबिश दी है। शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर समेत देश भर में लालू और उनके करीबियों के 25 ठिकानों पर ईडी सर्च अभियान चला रही है। लालू प्रसाद के अलावे तेजस्वी यादव, बेटी मीसा भारती, रानिनी यादव, चंदा यादव, हेमा यादव, समधी और सपा नेता जितेंद्र यादव के ठिकानों पर ईडी का सर्च ऑपरेशन चल रहा है। पटना में RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के करीबी पूर्व विधायक अबू दोजाना के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी जारी है। पटना के बेली रोड समेत अन्य ठिकानों पर छापा मारा जा रहा है। इससे पहले भी अबू दोजाना के यहां छापेमारी हो चुकी है। इससे अलावे रांची में लालू फेमिली के करीबी सीए एसआर नाइक के घर और दफ्तार पर ईडी की कार्रवाई जारी है। बताया जा रहा है कि यह छापेमारी रेलवे में कथित जमीन के बदले नौकरी देने के घोटाले में हुई है। इस केस में लालू यादव, राबड़ी देवी समेत आरजेडी के नेता और अन्य कई आरोपी हैं।
Be First to Comment