मुजफ्फरपुर: स्मार्ट सिटी मिशन के तहत नगर थाना से कल्याणी चौक होते हुए हरिसभा चौक तक सड़क का निर्माण कार्य जारी है। इस कारण 23 फरवरी से 9 मार्च तक इस मार्ग से यातायात को अवरुद्ध किया गया था। समय सीमा समाप्त हो गई, लेकिन अभी तक 15 प्रतिशत काम भी पूरा नहीं हो पाया है।
नगर आयुक्त नवीन कुमार ने निर्माण कार्य कर रही एजेंसी लिली कंस्ट्रक्शन के अनुरोध पर 22 फरवरी को आदेश जारी कर नगर थाना से कल्याणी होते हुए हरिसभा चौक (बाईं तरफ का) तक यातायात पूरी तरह से बंद करने का आदेश जारी किया था। इस दौरान शहरवासियों को वैकल्पिक मार्ग के रूप में छोटी कल्याणी चौक से कल्याणी चौक-जवाहर लाल रोड- तिलक मार्ग का प्रयोग करने के लिए कहा गया था।
बता दें कि नगर आयुक्त ने कार्य कर रही एजेंसी को 15 दिनों की तय समय सीमा में निर्माण कार्य को पूरा करने का सख्त निर्देश दिया था। निर्देश के मुताबिक, एजेंसी को 9 मार्च तक काम पूरा कर लेना था, लेकिन निर्माण कार्य अब तक मोतीझील पुल के नीचे ही अटका हुआ है, जबकि मोतीझील एवं हरिसभा रोड में कोई काम नहीं हुआ। नगर आयुक्त के सख्त निर्देश के बाद भी एजेंसी ने काम को समय पर पूरा नहीं किया, जबकि इस मार्ग से आने-जाने वाले लोगों को खास परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
Be First to Comment