मुजफ्फरपुर: बिहार छात्र संघ के द्वारा ललित नारायण तिरहुत महाविद्यालय में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संजय कुमार, डॉ बृजेश कुमार, योगी अभिषेक, नकुल बाबा, योगेश कुमार टिंकू, राजीव कुमार एवं प्रकाश झा शामिल थे।
बिहार छात्र संघ संस्थापक गौतम सिंह, जिला अध्यक्ष करण सिंह, तैयब खान, निहाल सिंह, निवेश सिंह, राजा बाबू एवं सभी वक्ताओं ने एक-एक करके होली एवं युवाओं के विषय पर प्रकाश डाला। संघ के संस्थापक गौतम सिंह ने समारोह में आए हुए सभी मुख्य अतिथि एवं मीडिया बंधुओं को पीला अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। समारोह में सभी ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी।
बिहार छात्र संघ के संस्थापक गौतम सिंह ने कहा कि होली बुराइयों पर अच्छाई की जीत तथा अनेकता में एकता का बल है, छात्र मतलब 32 कॉम और हम लोग इसलिए होली मिलन समारोह करते हैं ताकि हम बिहार को, मुजफ्फरपुर को तथा अपने देश को अनेकता में एकता का बल दिखा सके, होली की वजह से बिहार पूरे देश में एक अलग जगह बनाती है और इसे हम सभी युवाओं को साथ मिलकर न’शा मुक्त होकर रंगों के साथ होली मनानी है और आपसी प्रेम और भाईचारा को बढ़ाना हैं।
जिला अध्यक्ष करण सिंह ने कहा कि होली एक रंगों भरा त्योहार है जो हर साल पुरे देश में मनाया जाता है। इस त्योहार को मनाने के दौरान, हम सभी एक दूसरे के साथ जोड़े जाते हैं और खुशी, प्यार और एकता के भावों को साझा करते हैं।
युवाओं के लिए, होली एक अवसर है अपने मित्रों और परिवार के साथ एक साथ मस्ती करने का। लेकिन हमें याद रखना चाहिए कि हमें सामाजिक दायित्वों को भी निभाना होगा। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम अपने आसपास के लोगों के साथ एकता और समझौता बनाए रखें।
अंत में, हम सभी युवाओं ने यह प्रण लिया कि हम लोग न’शा मुक्त होली हर वर्ष मनाएंगे। मौके पर मौजूद, प्रिंस ,अमित ,सुधांशु ,मयंक, छोटेलाल ,अमर ,आदित्य झा ,आदित्य, आदिल, निखिल सिंह, किसलय, आयुष,प्रेम,शानू गुप्ता, रिक्की, सत्यम ठाकुर,अवीनिश राहुल, मुरारी सिंह,साहिल, निशांत, विशाल, यश, राज, इत्यादि सैकड़ों छात्र मौजूद रहे।
Be First to Comment