Press "Enter" to skip to content

प्रेम-प्रसंग में युवक की ह’त्या, पड़ोसी पर ह’त्या का आ’रोप, परिजनों में मचा कोह’राम

सुपौल: सुपौल के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र इलाके में एक युवक की ह’त्या से सनसनी फैल गयी है। घ’टना कुपड़िया की है जहां प्रेम प्रसंग के चलते युवक की गला द’बाकर ह’त्या कर दी गई।

Bihar: प्रेम-प्रसंग में पत्नी ने करा दी पति की हत्या, घर से 200 मीटर दूर  लटका मिला शव - Bagaha Wife killed husband love affair dead body found  hanging 200 meters away from home lcla - AajTak

मृ’तक के परिजनों ने पड़ोसी पर ह’त्या का आरो’प लगाया है और पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। इस घट’ना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

परिजनों का कहना है कि पड़ोस में रहने वाला अफरोज घर पर आया था। उस वक्त अख्तर नींद में सोया हुआ था। जिसे उठाकर वह उसे अपने साथ ले गया और अख्तर की बेरहमी से पि’टाई की और गला द’बाकर उसकी ह’त्या कर दी।

परिजनों का यह भी आ’रोप हैं कि पड़ोस के रहने वाले अफरोज की बेटी से मृतक 18 वर्षीय युवक अख्तर का प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इसी बात से नाराज अफरोज और उनके परिवार वालों ने अख्तर को बुलाकर पहले तो बेरहमी से पीटा फिर देर रात उसके गले में रस्सी डालकर अख्तर की जान ले ली।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची त्रिवेणीगंज पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। मृतक के शव को पोस्टमार्ट के लिए भेजा गया है। त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विपिन कुमार ने बताया कि घटना के हरेक बिन्दुओं की जांच की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

Share This Article
More from SUPAULMore posts in SUPAUL »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *