मुजफ्फरपुर: शहर में खाटू श्याम बाबा के जन्मोत्सव पर भव्य निशान यात्रा निकाली गई। गाजे-बाजे और खाटू श्याम बाबा के जयकारों के साथ यात्रा शुरू हुई। यात्रा शहर के मुख्य मार्गों से भ्रमण करते हुए श्याम मंदिर में समाप्त हुई।
निशान यात्रा में श्याम भक्त हाथों में श्याम की ध्वजाएं लिए और महिलाएं लाल व केसरिया परिधान में श्याम भजन गाते भक्ति में चल रहे थे। भक्तों के खाटू श्याम नरेश के जयकारे ने शहर का माहौल श्याममय कर दिया।
शहर में प्रतिवर्ष बाबा श्याम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है। जिसमें बाबा श्याम को इत्र से स्नान करवाकर गुलाब, चंपा, चमेली सहित अनेक प्रकार के फूलों के बने गजरों से सजाया गया। मेवा-मिश्री मिठाई से बाबा श्याम का जन्मदिन हर्षोल्लास से मनाया गया।
Be First to Comment