नवादा: खेलने के दौरान बच्चे आपस में झगड़ पड़े जिसके बाद उपजे वि’वाद में दो पक्षों बीच जमकर मा’रपीट होने लगी। मा’रपीट की इस घ’टना में महिला समेत सात लोग घा’यल हो गये। जिन्हें आनन-फानन में अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां इलाज जारी है। घटना नवादा थाना क्षेत्र के मसहई मुहल्ले की है जहां इस घ’टना से अफरा-तफरी मच गयी। घा’यलों की पहचान कलीम मियां की बेटी मुस्कान परवीन, मो अयूब आलम की पुत्री रेहाना परवीन, मो अजीम आलम की पत्नी राजिया परवीन, मो अलीम आलम की पत्नी तमन्ना परवीन, मो. गुड्डू आलम की पत्नी शहनाज खातून, मो हलीम आलम की पत्नी रेशमा खातून और मो. शमसाद आलम की पत्नी रुकसाना खातून के रूप में हुई है। डॉक्टरों ने बताया कि घा’यलों में एक महिला की हाथ टूट गया है। अन्य महिलाओं के शरीर के विभिन्न हिस्सों में चोंटे आयी है। सभी घा’यलों का प्राथमिक उपचार कराया गया है।
घाय’ल महिला रुकसाना खातून ने बताया कि शुक्रवार की शाम को घर के बाहर बच्चे खेल रहे थे। इसी बीच दो बच्चों में झगड़ा हो गया।जिसे लेकर मोहल्ले के ही मो वकील आलम,मो वकील आलम की पत्नी जैबुल खातून,बेटा नॉलेज आलम,बहू सहजादी खातून,बेटी अख्तरी खातून,असगरी खातून,गुड़िया खातून,सीमा खातून,नाती आदिल आलम,इमामुल आलम, इसमामूल आलम व तनवीर आलम व नातिन गुलाबसा खातून के अलावे अन्य लोग घर पर चढ़कर गाली-गलौज करते हुए एक बच्चे को मा’रपीट करने लगे। जिसका विरोध किये जाने पर सभी लोगों ने मिलकर हमलोगों के साथ बेरहमी से मा’रपीट की।जब हमलोग घर में बन्द हो गए तब वे लोग ईंट-पत्थर घर में चलाने लगे।
पी’ड़िता ने बताया कि उनके घर के सभी पुरुष सदस्य उस वक्त घर में नहीं थे सभी मजदूरी करने बाहर गए थे। रात्रि को जब लौटे तो घ’टना के बारे उन्हें बताया गया। शनिवार की सुबह सभी घा’यलों का अस्पताल में इलाज कराया गया है। वहीं घायल के परिजनों ने मा’रपीट की घ’टना को लेकर थाने में लिखित आवेदन देकर दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। इस बाबत पर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी ने बताया कि बच्चों के खेल-खेल में हुए झगड़े को लेकर मा’रपीट की घटना को लेकर दोनों पक्षों से लिखित आवेदन मिला है जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
Be First to Comment