बिहार में कल बुधवार को होने वाली इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने गाइडलाइन जारी कर दिया है। कदाचारमुक्त परीक्षा सुनिश्चित कराने के लिए बिहार बोर्ड पूरी तत्परता का दावा कर रहा है। खासकर प्रश्न-पत्र लीक को लेकर खास तौर पर सतर्कता बरती जा रही है। बोर्ड कदाचार की एक एक संभावनाओं पर बारीकी से नजर रख रहा है। शरारती तत्वों पर नजर रखने क भी पूरी तैयारी की गई है।
बोर्ड के ताजा आदेश में यह कहा गया है कि परीक्षार्थी स्मार्ट वाच का उपयोग नहीं करेंगे। इस पर पूर्ण रोक लगा दी गयी है। जो परीक्षार्थी स्मार्ट वाच पहने हुए पकड़े जाएंगे उप पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्हें परीक्षा से निष्कासित कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। परीक्षार्थियों के लिए बोर्ड की ओर से दिए गए सभी निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है।
बिहार बोर्ड ने परीक्षार्थियों को साफ निर्देश दिया है कि छात्र केवल सुई वाली घड़ी पहन कर केंद्र पर आयेंगे। स्मार्ट घड़ी, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी और मैगनेटिक घड़ी पहनने पर सख्ती से रोक लगा दी गई है। प्रवेश द्वार पर इससे संबंधित आवश्यक जांच की जाएगी। जो परीक्षार्थी चुप चोरी से ये उपकरण ले जाने में कामयाब रहे वे परीक्षा हॉल की जांच में पकड़े जाएंगे। ऐसे में उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के साथ उन्हें परीक्षा से निष्कासित कर दिया जाएगा।
कल एक फरवरी से राज्य भर में इंटर की परीक्षा शुरू हो जाएगी जो 11 फरवरी तक चलेगी। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली में सुबह 9 बजे से जबकि दूसरी पाली के लिए दोपहर बाद 1.15 बजे से प्रवेश दिया जाएगा। राज्य भर में 152 स्कूलों को मॉडल केंद्र बनाया गया है। मॉडल केंद्रों पर केवल छात्राएं परीक्षार्थी होंगी। वहां स्वागत के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।
इस साल 13 लाख 18 हजार 227 परीक्षार्थी 12वीं बोर्ड का एग्जाम दे रहे हैं। इसमें 6,81,795 छात्र और 6,36,432 छात्राएं शामिल हैं। हर दिन दो पाली में परीक्षा ली जाएगी। राज्य भर में 1464 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। हर केंद्र पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। पहले दिन प्रथम पाली में गणित विषय की परीक्षा होगी। गणित परीक्षा में राज्य भर से पांच लाख छात्र शामिल होंगे। द्वितीय पाली में हिन्दी विषय की परीक्षा होगी।
Be First to Comment