Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर प्रधान डाकघर में श’राब के न’शे में दो अधिकारी गिर’फ्तार, मामला दर्ज

मुजफ्फरपुर: बिहार में शरा’बबंदी को लेकर आए दिन सवाल उठता रहा है। शरा’बबंदी को फेल बताकर विपक्ष से लेकर सत्ताधारी दलों के नेता अपनी ही सरकार को घेरते रहे हैं। पिछले दिनों छपरा में जह’रीली शरा’ब से हुई मौ’तों को लेकर सरकार की खूब फजीहत हुई थी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भरी सदन में कह दिया था कि जो पिएगा वो मरे’गा।बावजूद इसके श’राब के शौकीन लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं।

Reality of Nitish liquor ban in Bihar Muzaffarpur Head Post Office became a  tavern Maykhana two officers arrested - नीतीश की शराबबंदी का सचः मुजफ्फरपुर  हेड पोस्ट ऑफिस बना मयखाना, दो अधिकारी

मामला मुजफ्फरपुर से सामने आया है, जहां दो अधिकारियों ने प्रधान डाकघर को ही मयखाना बना दिया। दरअसल, नए साल के जश्न के मौके पर मुजफ्फरपुर के प्रधान डाकघर में धार्मिक अनुष्ठान किया गया था। जिसमें नए और पुराने कर्मियों को बुलाया गया था।

धार्मिक अनुष्ठान के संपन्न होने के बाद कुछ लोग तो वापस लौट गए लेकिन कुछ बड़े अधिकारी डाकघर में ही मौजूद रहे। इसके बाद श’राब पार्टी का आयोजन किया गया। डाकघर के भीतर ही अधिकारियों ने जमकर जा’म छलकाया। किसी प्रकार श’राब पार्टी की जानकारी उत्पाद विभाग को लग गई।

फिर क्या था नए साल के जश्न में उत्पाद विभाग की टीम ने खलल डाल दिया। छा’पेमारी के दौरान डिप्टी पोस्ट मास्टर दीनानाथ प्रसाद साह और रिटायर्ड डिप्टी पोस्टमास्टर अभय कुमार वर्मा नशे की हालत में पकड़े गए। ब्रेथ एनालाइजर जांच में दोनों के श’राब पीने की पुष्टि हुई। हालांकि इससे पहले अन्य कर्मी वहां से निकल चुके थे। दोनों अधिकारियों को गिर’फ्तार कर उत्पाद विभाग की टीम अपने साथ लेकर चली गई। पूरे मामले पर उत्पाद अधीक्षक संजय कुमार राय ने बताया कि दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *