Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर में मेयर प्रत्याशी राकेश कुमार पिंटू आगे, 8 बजे से मतगणना जारी

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर नगर निगम चुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे से जारी है। मतदान केंद्र के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। यहां 28 दिसंबर को चुनाव खत्म हुआ था। इस बार का मुकाबला काफी रोचक होने वाला है। वोटिंग का रुझान बता रहा कि कई दिग्गज वार्ड पार्षद आमने-सामने की लड़ाई में फंस गए हैं।

बिहार | Bihar - Dainik Bhaskar

मतगणना अपडेट्स पढ़िए…

  • वार्ड 14 से अमित रंजन जीते
  • मुजफ्फरपुर वार्ड 21 में मुकाबला टाई
  • राजकुमार राजू और भाजपा नेता को मिले 1306 वोट
  • डिप्टी मेयर के लिए मोनालिसा 1157 वोट
  • डिप्टी मेयर के लिए शब्बीर अहमद 1082 वोट
  • मुजफ्फरपुर से वार्ड संख्या 22 से पूर्व मेयर वर्षा सिंह आगे
  • भाजपा जिला प्रवक्ता प्रभात कुमार हारकर चले गए
  • मुजफ्फरपुर में मेयर प्रत्याशी राकेश कुमार पिंटू आगे
  • मुजफ्फरपुर वार्ड 10 से अभिमन्यु चौहान आगे
  • महिला शिल्प कला भवन  के बाहर प्रत्याशियों के समर्थकों उमड़ी भीड़
  • सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए
  • पूर्व मेयर सुरेश कुमार पूजा करके मतगणना केंद्र पहुंचे
  • वार्ड पार्षदों के लिए कॉउंटिंग शुरू

बिना दलगत के भी दलीय समर्थन का दिखा असर

निगम चुनाव मे दलगत न होते हुए भी दलीय समर्थन का असर दिखा। वोटों का जमकर ध्रुवीकरण हुआ। मतदान के बाद सबके जीत के अपने-अपने दावे हैं लेकिन, मेयर के लिए निवर्तमान मेयर राकेश कुमार पिंटू और निर्मला देवी ताे डिप्टी मेयर के लिए मोनालिसा, शब्बीर अहमद, निसारूद्दीन व अन्य के बीच मुकाबले के कयास लगाए जा रहे हैं।

वोटरों में दिखी थी गोलबंदी

वैसे, मेयर के लिए चुनाव में खड़े राकेश कुमार पिंटू, निर्मला देवी, सुरेश कुमार, राकेश कुमार, भगवान लाल महताे, ओमप्रकाश गुप्ता, विशाल कुमार, विकास कुमार, वसीम अहमद, जितेंद्र कुमार, अली रजा अंसारी, सूरज महताे, नंद कुमार प्रसाद साह, गोपाल प्रसाद, शाहनवाज इकबाल में से आधा दर्जन प्रत्याशियों के पक्ष में अलग-अलग इलाके में वोटराें की गोलबंदी दिखी।

जबकि डिप्टी मेयर के लिए मोनालिसा के साथ शब्बीर अहमद, निशारुद्दीन, मो.अजीमूल्लाह, ममता कुमारी, राम सूरत भारती, दीन, कृष्णा महतो, पोषण महतो, रजनीश कुमार, आनंद कुमार महतों, राजा विनीत कुमार, नीरज कुमार के बीच वाेटाें का विभाजन का लाभ भाजपा समर्थित प्रत्याशी काे मिलता दिख रहा है।

पूर्व मंत्री व नगर विधायक भी खुल कर आए सामने

पूर्व नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा एवं पार्टी नेताओं ने मेयर के लिए निर्मला देवी और डिप्टी मेयर के लिए माेनालिसा का समर्थन किया था। जबकि नगर विधायक विजेंद्र चाैधरी निवर्तमान मेयर राकेश पिंटू और शब्बीर अहमद के लिए खुलकर सामने आए। इसके कारण मेयर पद के लिए मुकाबला राेचक हाेने से जीत-हार का फासला काफी करीबी हाेने का अनुमान लगाया जा रहा है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *