Press "Enter" to skip to content

भागलपुर में बड़ा हा’दसा : 100 LPG सिलेंडर हुआ ब्ला’स्ट, 200 मीटर दूर था पेट्रोल पंप

भागलपुर: बिहार के भागलपुर से बड़ी खबर सामने आई है। यहां घरेलू गैस सिलेंडर लेकर जा रहे एक ट्रक में अचानक आ’ग लग गई, जिसके बाद उसमें रखे सिलेंडर में ध’माके होने लगे। एक के बाद एक कई सिलेंडरों में ध’माकों की आवाज दूर के इलाकों तक सुनाई दी।

Bhagalpur: NH-31 पर 200 गैस सिलिंडर लदे ट्रक में लगी आग, दहला पूरा इलाका,  ड्राइवर की मौत - truck loaded with lpg gas cylinders caught fire in  bhagalpur – News18 हिंदी

ध’माके की गूंज करीब एक घंटे तक इलाके में सुनाई दी। इस दौरान तेज धमा’के के साथ आ’ग की लपटें ऊंची उठती दिखीं। हा’दसे में ट्रक ड्राइवर मंटू यादव की घट’नास्थल पर ही मौ’त हो गई। ब्ला’स्ट में उसके चिथ’ड़े उड़ गए।

मिली जानकारी के अनुसार, भागलपुर के नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत भगवान पेट्रोल पंप से 200 मीटर दूर एनएच 31 पर रसोई गैस सिलेंडर लदे वाहन में आ’ग लग गई। यह धमा’का लगातार एक घंटे तक जारी रहा। हालांकि, स‍िलेंडरों का व‍िस्‍फो’ट थमने के बाद दमकल गाड़ि‍यों ने आ’ग पर काबू पाया।

इस दौरान एनएच पर वाहनों पर‍िचालन ठप रहा। तीन घंटे के बाद एनएच पर वाहनों का पर‍िचालन सामान्‍य हुआ। इस हा’दसे में चालक की मौ’त होने की बात कही जा रही  है लेक‍िन पुल‍िस ने इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं की है। इधर,100 सिलेंडर के ध’माके से पूरा इलाका हिल गया।  ये हादसा और बड़ा हो सकता था।

बताया जा रहा है कि घ’टनास्थल से 200 मीटर के करीब पेट्रोल पंप भी है। एक सिलेंडर पंप की छत पर भी जाकर गिरा, लेकिन राहत की बात रही कि पंप पर किसी प्रकार का कोई हताहत नहीं हुई। वहीं, इस घट’ना में ट्रक चालक कि पहचान मंटू यादव मुंगेर जिला अंतर्गत शंकरपुर का बताया जाता है। उसके पिता शंकर पुर निवासी छतरी यादव घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। छतरी यादव ने बताया कि जहां से सिलेंडर लोड करके ट्रक चला था वहां के एक ट्रक ड्राइवर ने छतरी यादव को फोन करके सूचना दी कि नारायणपुर में सिलेंडर लदे वाहन में आग लगा है जिसे मंटू चला रहा था

Share This Article
More from BHAGALPURMore posts in BHAGALPUR »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from BREAKING NEWSMore posts in BREAKING NEWS »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *