पटना: बिहार में पिछले 6 सालों से शरा’बबंदी कानून लागू है. इसके बावजूद सूबे में बड़ी आसानी से शरा’ब मिल रहा है। दूसरी तरफ शरा’ब मा’फियाओं पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन हर कोशिश कर रही है. खासतौर पर बिहार में होने वाले नगर निकाय चुनाव और नए साल को देखते हुए पटना पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है और शरा’बबंदी को लेकर लगातार करवाई भी कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार बिहटा थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली की दो लग्जरी कार आरा की तरफ से आ रहा है. जिसमें अंग्रेजी श’राब लदा हुआ है. जिसके बाद वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. जहां पुलिस को देखते ही दोनों कार चकमा देने की कोशिश करने लगे. जिसके बाद पुलिस ने रामनगर गांव के पास घेरकर दोनों कार को अपने कब्जे में लिया और थाना लाया गया. साथ ही दोनों कार में कुल पांच लोग सवार थे जिसे गिर’फ्तार कर लिया गया।
दोनों कार की डिक्की और सीट के नीचे से ब्रांडेड कंपनी की श’राब और बीयर की खेप को बरा’मद किया गया. जहां दोनों गाड़ी पटना नंबर गाड़ी है. वहीं पांचों गिर’फ्तार लोगों से पूछताछ में पता चला कि दोनों वाहन पटना जाने वाला था और नए साल के साथ-साथ आगामी चुनाव को लेकर जश्न की तैयारी थी. बरामद ब्रांडेड कंपनी की श’राब की बाजार में कीमत लगभग 9 लाख बताई जा रही है।
पांच लोग गिर’फ्तार
वहीं बिहटा थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सनोवर खान ने बताया कि बिहटा पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दो लग्जरी कार में अंग्रेजी श’राब छुपा कर लाया जा रहा है. जिसके बाद पुलिस के द्वारा बिहटा – आरा मार्ग में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।
इसी दौरान रामनगर गांव के पास से दोनों कार को जब्त किया गया और थाना लाया गया. जब कार की जांच की गई तो कुल 365 लीटर अंग्रेजी श’राब बरामद किया गया. फिलहाल इस मामले में पांच लोगों को गिर’फ्तार किया गया है. गि’रफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है. सभी पर बिहार अवै’ध शरा’ब अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Be First to Comment