Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर में चा’कू की नो’क पर नाबालिग से गैंगरे’प, 3 लोगों ने ज’बरन उठाया; रातभर की दरिं’दगी

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर में 15 साल की नाबालिग के साथ तीन युवकों ने गैंगरे’प किया। पी’ड़िता का आ’रोप है कि चा’कू की नों’क पर उसके साथ दुष्क’र्म किया गया। लड़की देर शाम अपने घर से टॉयलेट के लिए बाहर निकली थी, तभी गांव के ही 3 युवक उसे जबरदस्ती उठाकर अपने साथ ले गए। उसे बं’धक बनाया गया। फिर बारी-बारी से तीन युवकों ने रे’प किया। बेहोश होने पर उसे छोड़कर सभी भाग निकले।

चाकू की नोक पर नाबालिग से गैंगरेप, वीडियो वायरल करने की धमकी gangrape-with-a-  minor girl-at-the-tip-of-a-knife in nawada brvj – News18 हिंदी

मामला बरूराज थाना इलाके के एक गांव का है। मामले को लेकर पी’ड़िता ने महिला थाने में आवेदन सौंपा है। पुलिस आवेदन के आधार पर मामले की छानबीन में जुट गई है। पी’ड़िता ने आवेदन में बताया कि घट’ना 6 दिसंबर की है। वह टॉयलेट के लिए निकली थी। इसी दौरान तीन युवकों ने उसे पकड़ लिया और मुंह दबाकर सुनसान जगह पर ले गए। जा’न से मा’रने की ध’मकी दी। फिर, एक झोपड़ी मे उसे बां’धकर रखा। चा’कू की नों’क पर दरिंद’गी की गई। आ’रोप है कि पूरी रात पी’ड़िता को अपने कब्जे में रखकर युवकों ने कई बार दुष्क’र्म किया। जब वह बेहोश हो गई तो सुबह मे छो’ड़कर फ’रार हो गए।

अगली सुबह खू’न से लथ’पथ पहुंची घर
अगली सुबह वह खू’न से लथप’थ हालत में घर पहुंची। वहां परिजनों को मामले से अवगत कराया। पी’ड़िता के पिता ने कहा कि शाम को बेटी शौच के लिए गई थी। लेकिन, जब वह देर रात तक नहीं लौटी तो वे लोग उसकी खोजबीन करने लगे। लेकिन, वह नहीं मिली। सुबह में बच्ची ने घर पहुंचकर घट’ना के बारे बताया। तब उनके हो’श उ’ड़ गए। वा’रदात के बाद आरो’पी ह’त्या करने की ध’मकी दे रहे है।

पुलिस बोली- जांच में दु’ष्कर्म का मामला नहीं
इधर, महिला थानेदार पूर्णिमा कुमारी का कहना है कि घट’ना बरूराज थाना क्षेत्र का होने के कारण उन्होंने प्रशिक्षु डीएसपी सुबोध कुमार सिन्हा से बातचीत की है। उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर वे खुद मामले की जांच करने पहुंचे थे। जांच मे पता चला कि गांव में ऑर्केस्ट्रा हुआ था। जो बच्ची सामूहिक दु’ष्कर्म का आरो’प लगा रही है, उसके भाई और दूसरे पक्ष में मा’रपीट हुई थी। इसमें दूसरे पक्ष ने उसके भाई की पिटा’ई कर दी थी। जांच मे गैंगरे’प की बात सामने नहीं आई थी।

Share This Article
More from BREAKING NEWSMore posts in BREAKING NEWS »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *