पूर्णिया: पूर्णिया में ऑटो और ट्रैक्टर की आमने सामने भिडं’त में ऑटो पर सवार एक ही परिवार के 8 लोग बुरी तरह ज’ख्मी हो गए। घ’टना के बाद इलाके में हड’कंप मच गई। घ’टना के बाद ड्राइवर ट्रेक्टर लेकर भाग गए। स्थानीय लोगो ने सभी ज’ख्मी को धमदाहा अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया।
जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी जख्मी को मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। जहां गुरुवार को इलाज के दौरान एक की मौत हो गई। अन्य ज’ख्मी का इलाज चल रहा है। घटना बीते बुधवार की देर रात धमदाहा थाना और नेहरू चौक के बीच की है।
मृ’तक की पहचान मधेपुरा जिला के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत नरहीया टोला के रहने वाले लटुरन चौरसिया का बेटा दिलीप चौरसिया ( 30 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस ने श’व को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया। मौ’त की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गई।
ज’ख्मी मिथुन मोदी ने बताया कि वह लोग भवानीपुर के भवनटोली से अपने रिश्तेदार की बेटी की शादी कराने आटो से पूर्णिया स्थित पुरन देवी मंदिर जा रहे थे। ऑटो में 8 लोग सवार थे। धमदाहा थाना के पास पहुंचते ही सामने तेज र’फ्तार से आ रहे ट्रेक्टर ने ट’क्कर मा’र दिया और ऑटो सड़क किनारे पलट गया।
ट’क्कर होते ही दिलीप आटो से बाहर फेंका गया और उसे ट्रेक्टर ने कुचल कर भाग गए। वहीं लडकी और उनके माता पिता दूसरे आटो पर सवार होने से वह लोग बाल बाल बच गए। वहीं शादी को स्थगित कर दिया गया है। लड़के वाले मंदिर से बिना शादी के ही वापस लौट गए।
Be First to Comment