औरंगाबाद: एक महिला ने खौ’फनाक वा’रदात को अंजाम दिया है जिसमें उस पर अपने ही पुत्र की ह’त्या का आ’रोप लगाया गया है। इसके बाद उस कल’युगी मां को पुलिस ने गिर’फ्तार कर लिया है। यह मामला औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना अंतर्गत शिवगंज की है। 3 दिसंबर को माया बिगहा स्थित अर्ध निर्मित मकान की एक गड्ढे से सड़े गले अवस्था में एक युवक का श’व बराम’द किया गया है। युवक की पहचान शिवगंज गांव निवासी स्व. विनय सिंह के पुत्र मारूति नंदन कुमार के रूप में की गई है।
इस घट’ना को लेकर सदर एसडीपीओ स्वीटी सहरावत ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि मृ’तक के चाचा उदय सिंह ने प्राथमिकी दर्ज करवाया था तथा घ’टना में मृ’तक की मां को आरो’पित बनाया था। इसके बाद मामले की छानबीन को लेकर पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा के निर्देशानुसार सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी स्वीटी सहरावत के नेतृत्व में मदनपुर थानाध्यक्ष शशि राणा एवं शस्त्र बलों द्वारा कार्रवाई की गई जिसमें उस अर्ध निर्मित मकान से सड़े-गले अवस्था में उस युवक का श’व बरामद किया गया है।
मामले का खुलासा करते हुए सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी स्वीटी सहरावत ने बताया कि उदय सिंह के द्वारा मदनपुर थाना में अपने भतीजे मारुति नंदन की गुमसुदगी का रिपोर्ट दर्ज करवाया था जिसमें उन्होंने बताया कि उनका भतीजा पिछले कुछ दिनों से ला’पता हैं। इसी सिलसिले में छानबीन के दौरान ग्रामीणों व चाचा की सूचना पर एक माया बिगहा स्थित अर्ध निर्मित मकान से एक गड्ढे से युवक का स’ड़े ग’ले अवस्था में श’व बरामद किया गया था। इसके बाद मामले की छानबीन में युवक मां की मां को गि’रफ्तार कर लिया गया है। तथा उसका एक मोबाइल फोन जब्त किया गया है।
महिला से पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उसके पति की मृ’त्यु वर्ष 2018 में हो गई है। वे दोनों एचआईवी पॉजिटिव रहे हैं। उनके तीन संतान है जिसमे दो पुत्र और एक पुत्री हैं। इस दौरान पिछले माह पुत्री की मौ’त हो गई जबकि इधर छोटे पुत्र की उसने ह’त्या कर दी।
बताया कि मृ’तक मारुति नंदन गांव- घर में चो’री किया करता था जिसमें कई बार वह पकड़ा गया। मामले में परिजनों को काफ़ी बदनामी हो रही थी जिससे वह तंग आ चुकी थी। इधर एसडीओपी ने कहा कि अनुसंधान के प्रगति में अबतक ह’त्या का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही हैं।
Be First to Comment