Press "Enter" to skip to content

श’र्मनाक: दिव्यांग किशोरी का अपह’रण के बाद गैंगरे’प, रामलीला देखने गई थी लड़की

मोतिहारी:  मोतिहारी में गैंगरे’प का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां बद’माशों ने दिव्यांग लड़की को अग’वा करने के बाद उसके साथ गैंगरे’प की वा’रदात को अंजाम दिया है। तीन दिन पहले लड़की रामलीला देखने के लिए गई थी, इसी दौरान बद’माशों ने उसे अपनी ह’वश का शिकार बनाया।

Bihar News Today Motihari gangraped Case 17 year old disabled girl, Bihar  Latest News in Hindi Samachar, Bihar Ki Taja Khabar, Bihar Newstrack Hindi  Samachar | Bihar News: मोतिहारी में दिव्यांग किशोरी

सोशल मीडिया के माध्यम से मामला संज्ञान में आने के बाज एसपी ने आरो’पियों की गिर’फ्तारी के लिए एसआईटी का गठन किया है। घ’टना संग्रामपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की है।

बताया जा रहा है कि पी’ड़ित किशोरी बीते एक दिसंबर की रात गांव में चल रहे रामलीला को देखने के लिए घर से निकली थी। इसी दौरान बीच रास्ते में बद’माशों ने उसका अप’हरण कर लिया और एक कमरे में ले जाकर उसके साथ बारी बारी से दु’ष्कर्म किया।

देर रात तक जब किशोरी घर नहीं पहुंची तो परिवार के लोगों को अनहोनी की आशंका हुई। जिसके बाद किशोरी के परिजन उसे गांव में काफी देर तक तलाश करते रहे लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चल रहा था। बाद में पी’ड़िता की मां उस लड़के के घर गई जिसके साथ उसकी बेटी रामलीला देखने के लिए घर से निकली थी।

पी’ड़ित लड़की युवक के कमरे में बेहोश पड़ी थी। बेटी की दुर्द’शा को देख मां का कलेजा कांप उठा। घ’टना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बेहोश किशोरी को इलाज के लिए निजी क्लिनिक में भर्ती कराया और घट’ना की जानकारी पुलिस को दी। पूरे मामले पर अरेराज एसडीपीओ रंजन कुमार ने बताया कि आ’रोपी वार’दात को अंजाम देने के बाद गांव छोड़कर फ’रार हो गए हैं जिनकी गिरफ्ता’री के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है। एसपी के निर्देश पर एसआईटी का गठन किया गया है, जो मामले की जांच कर रही है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *