बिहार: सोशल मीडिया पर छुट्टी के लिए लिखे गए कुछ आवेदन पत्र वायरल हो रहे हैं. यह आवेदन पत्र बिहार के अध्यापकों के बताए जा जा रहे हैं. इन पत्रों में अवकाश के लिए ऐसे-ऐसे कारण बताए गए हैं जिन्हें पढ़कर हर कोई हैरान हो रहा हैं।
ऐसे ही वायरल हो रही एक पत्र में शिक्षक अजय कुमार लिखते हैं कि दिनांक सोमवार 5 दिसंबर 2022, दिन सोमवार को रात 8 बजे मेरी मां मर जाएगी. इसलिए मैं उसके अंतिम संस्कार हेतु 6 दिसंबर से 7 दिसंबर तक अपने विद्यालय में अनुपस्थित रहूंगा.
एक अन्य शिक्षक नीरज कुमार नाम के शिक्षक लिखते हैं कि वह 7 से 9 दिसंबर तक अनुपस्थित रहेंगे क्योंकि इस दौरान उनका पेट खराब रहेगा. उन्होंने पत्र में लिखा, ‘7 दिसंबर को एक शादी समारोह में शामिल रहूंगा और श्रीमान को मालूम हो कि शादी समारोह में जमकर भोजन का लुत्फ लूंगा और फिर पेट खराब होना लाज़मी है.’
बताया जा रहा है कि अवकाश के लिए इस तरह के आवेदनों का कारण एक सरकारी आदेश है. यह आदेश मुंगेर, भागलपुर और बांका जिलों में शिक्षा विभाग की तरफ से जारी किया गया है। आदेश के अनुसार आकस्मिक अवकाश के लिए शिक्षकों को 3 दिन पहले आवेदन देना होगा. ऐसा नहीं करने पर उनकी छुट्टी स्वीकृत नहीं होगी.
बताया जा रहा है कि इस आदेश से शिक्षकों में नाराजगी है. शिक्षक संघ के नेताओं की दलील है कि आकस्मिक का मतलब ही होता है कि अचानक आई परिस्थिति, अब 3 दिन पहले ही कैसे बता दे कि उस पर क्या मुसीबत आने वाली है.
Be First to Comment