Press "Enter" to skip to content

सहरसा एसपी के ऑफिस के बाहर मधुमक्खियों का हम’ला, अब तक कई लोगों को बनाया शि’कार

बिहार के सहरसा जिले में मधुमक्खियों का हम’ला लगातार जारी है। इसी बीच अब कोशी प्रक्षेत्र के डीआईजी शिवदिप लांडे के दफ्तर से लेकर एसपी लिपि सिंह के गोपनीय दफ्तर के बीच मधुमक्खियों ने हम’ला कर दिया है।राहगीरों पर मधुमक्खी के हम’ले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मधुमक्खियों के डर से लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल है।

जिले में आते-जाते लोगों को मधुमक्खी के हम’ले का शि’कार होना पड़ रहा है, जो तस्वीर के माध्यम से साफ तौर पर देखा जा सकता है। वायरल वीडियो सहरसा के कोशी प्रक्षेत्र के डीआईजी शिवदिप लांडे के दफ्तर से लेकर एसपी लिपि सिंह के गोपनीय दफ्तर के बीच का बताया जा रहा है। वीडियो बीते तीन दिन पहले का बताया जाता है। लगभग तीन दिनों से मधुमक्खियों का आतं’क देखने को मिला है, जो अब तक दो दर्जन लोगों को अपना निशाना बना चूका है।

राहगीर मधुमक्खी के आ’तंक से परेशान हैं। जहां मधुमक्खी के शि’कार व्यक्ति अपने चेहरे पर गमछा लपेट कर बचाव कर रहे है। मधुमक्खी पैदल, साईकिल और बाइक से चलने वाले लोगों को भी अपना शि’कार बना रहा है। ऐसे में अचानक मधुमक्खी के ह’मले से बाइक सवार लोगों के बीच एक्सीडेंट का भी डर बना रहता है।

Share This Article
More from SAHARSAMore posts in SAHARSA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *